Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मुजफ्फरनगर के दो युवकों सहित तीन की मौत, दो घायल

    By PREM DUTT BHATTEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2021 11:30 AM (IST)

    शुक्रवार की रात यहां मेरठ के मवाना रोड में एक भीषण कार हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार उनके दो अन्‍य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना विभत्स था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    Hero Image
    मेरठ के मवाना रोड पर देररात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

    मेरठ, जेएनएन। मेरठ के मवाना रोड पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सीधे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना विभत्स था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके दो साथी घायल अवस्था में उपचाराधीन है। पुलिस ने मृतक तीनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में सिकंदर पुत्र वसीम, आदिल पुत्र अशफाक व सलमान पुत्र मुन्ना शामिल हैं। सिकंदर और आदिल खतौली मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, जबकि सलमान इंचौली का निवासी है। उनके दो साथी शाह आलम पुत्र जावेद व हुसैन पुत्र फारूख निवासीगण इंचौली मवाना रोड स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे में मरने वालों में सिकंदर व आदिल मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लाल मोहम्मद निवासी है। दोनों दोस्त थे। सिकंदर दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों युवकों की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। उनके घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।