मेरठ में जुमे की नमाज पर चप्पे -चप्पे पर रहेगी निगरानी, शहर काजी बोले-अफवाहों पर ध्यान ना दें
High alert जुमे की नमाज और भारत बंद की अफवाह को लेकर पूरे मेरठ जोन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्थानीय पुलिस के अलावा 12 कंपनी पीएसी और आरएएफ लगाई। सभ ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। आज शुक्रवार को जुमे की नमाज और भारत बंद की अफवाह को लेकर जोन के आठ जनपदों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए है। स्थानीय पुलिस के अलावा 12 कंपनी पीएसी और आरएएफ लगा दी गई है। सभी कप्तानों को अपने जनपद के धर्मगुरुओं से बातचीत करने के निर्देश दिए है। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए।
पर्याप्त फोर्स मुहैया
एडीजी राजीव सभरवाल ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुमे की नमाज और भारत बंद की अफवाह को लेकर सभी पुलिस कप्तानों से मीटिंग की जा चुकी है। सभी को जोन की तरफ से पर्याप्त फोर्स मुहैया करा दी गई है। 12 कंपनी पीएसी और आरएएफ दी गई है। ड्रोन से निगरानी के आदेश दिए है। सभी कप्तान फोर्स के साथ सड़कों पर उतरकर शहर और देहात को देखते रहेंगे। उसके बाद भी कोई कानून हाथ में ले तो उसे बख्शा नहीं जाएंगे। तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफतारी की जाएगी। साथ ही पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
लाउडस्पीकर का करें प्रयोग
पुलिस को आदेश दिया गया कि लाउडस्पीकर का प्रयोग कर लोगों को अलर्ट करें। कोई भी दबाव में दुकान या बाजार बंद कराने की कोशिश नहीं करें। जुलूस के रूप में शहर या देहात में निकलने वालों को गिरफतार कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एडीजी ने बताया कि सभी जनपदों में पर्याप्त पुलिस बल है। कानून व्यवस्था का पालन पूरी सख्ती से साथ कराया जाएगा।
अफवाहों पर ध्यान ना दें : शहर काजी
इंटरनेट मीडिया पर जुमे की नमाज के बाद बंद के ऐलान पर मुस्लिम धर्म गुरुओं की ओर से ध्यान ना देने की अपील की गई है। शहर काजी जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बंद का ऐलान किसी जमात, आलिम या बड़े जिम्मेदार ने नहीं किया है। इसलिए किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। जुमे की नमाज में अमन-चैन की दुआ करें। भाई चारे को बर्बाद ना होने दें। वहीं, पूर्व मेयर और सांसद शाहिद अखलाक ने भी अफवाहों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी उलमा ने बंद का ऐलान नहीं किया है, इसलिए किसी के भी बहकावे में ना आएं। उन्होंने सभी से अपील की कि अमन-चैन बनाएं रखें।
दिल्ली रोड पर फलैग मार्च, भूमियापुल पर हुई रिहर्सल
मेरठ : जुमे की नमाज पर शांति व्यवस्था को लेकर आइजी, डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ सड़क पर उतर गए। दिल्ली रोड पर फलैगमार्च किया गया। साथ ही दूसरी तरफ तीन थाना क्षेत्रों में दंगा नियंत्रण को लेकर रिहर्सल की गई। इन थाना क्षेत्रों में बीस दिसंबर को सीएए को लेकर हिंसा हुई थी। गुरुवार की शाम आइजी प्रवीण कुमार, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसपी क्राइम और समस्त सीओ फोर्स के साथ बेगमपुल पर एकत्र हुए। उसके बाद दिल्ली रोड होते हुए सभी अफसर जली कोठी तक पहुंचे। उसके बाद मछेरान और सदर बाजार थाने से होते हुए फलैगमार्च शिव चौक पर पहुंचा।
यहां से बेगमपुल पहुंचकर सभी अफसर निकल गए। एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को जुमे की नमाज के लिए सर्तक रहने की सलाह दी। दूसरी तरफ लिसाड़ीगेट, ब्रहमपुरी और नौचंदी थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर घूमकर दंगा नियंत्रण को लेकर रिहर्सल की। लिसाड़ी रोड और हापुड रोड पर रिहर्सल की गई है। इन्हीं थाना क्षेत्रों में सीएए के विरोध को लेकर हिंसा हुई थी, जिसमें पांच लोग मारे गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।