मेरठ : नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो यहां आए, ऑनलाइन के अपेक्षा मिल रही जबरदस्त छूट
Getting more discounts on Mobile कोरोना काल में लंबे समय बाद अब त्योहारी सीजन में बहार लौटी है। लाकडाउन के बाद पूर्ण रूप से खुले मोबाइल फोन के कारोबार में ग्राहकों को आनलाइन की तुलना में अच्छे आफर मिल रहे हैं।
मेरठ, जेएनएन। कोरोना काल में लंबे समय बाद अब त्योहारी सीजन में बहार लौटी है। लाकडाउन के बाद पूर्ण रूप से खुले मोबाइल फोन के कारोबार में ग्राहकों को आनलाइन की तुलना में अच्छे आफर मिल रहे हैं। इसके लिए मुख्य धारा के बाजार से ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए कंपनियां कारोबारियों को विशेष आफर उपलब्ध करा रही हैं। इसमें मोबाइल की आनलाइन खरीदारी पर मिलने वाले कैशबैक की तर्ज पर ही ग्राहकों को मोबाइल कारोबारी दस से पंद्रह प्रतिशत तक का कैशबैक दे रहे हैं।
ऑनलाइन खरीद में ज्यादातर दस से बारह फीसद तक का ही कैशबैक मिल रहा है। ऐसे में बाहर से फोन लेना ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। मोबाइल कारोबारी व आल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के जोनल उपाध्यक्ष राजबीर सिंह ने बताया कि लाकडाउन के दौरान रिटेलर्स ने कंपनियों को पर्व पर आनलाइन की तरह विशेष आफर दिए जाने को लेकर बैठक की थी। इससे इस बार बाजार में विशेष आफर दिए जा रहे हैं।
यह बोले कारोबारी
आबूलेन के राजबीर सिंह ने बताया कि मोबाइल के साथ-साथ एसेसरीज की अच्छी डिमांड है। आनलाइन से अच्छी डील मिलने की वजह से बिक्री में तेजी है। इस बार दिसंबर तक अच्छा बाजार रहेगा। कैशबैक के अलावा अन्य आफर दिए जा रहे हैं। वहीं गढ़ रोड के निशांत अरोड़ा का कहना है कि पिछले तीन-चार महीने की तुलना में मोबाइल फोन बाजार 30 से 40 फीसद तक बढ़ा है। अभी नवंबर की शुरुआत में ही अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं, जबकि अभी पूरा नवंबर बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।