Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस के दारेागा का बेटा हेमंत भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट, पिता मेरठ में हैं तैनात

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:24 PM (IST)

    बिहार के गया स्थित ओटीए से पासिंग आउट परेड के बाद मेरठ के हेमंत मलिक लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनके पिता प्रवेश कुमार मलिक यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। हेमंत ने एमआइटी से बीटेक किया और बचपन से ही सेना में अफसर बनने का सपना देखा था। उनका छोटा भाई अरिहंत मलिक भी नौसेना में अंडर ट्रेनिंग लेफ्टिनेंट हैं। परिवार में ख़ुशी का माहौल है।

    Hero Image
    यूपी पुलिस के दारेागा का बेटा हेमंत भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। बिहार के गया स्थित आफिसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) में पासिंग आउट परेड के बाद मेरठ के हेमंत मलिक भारतीय सेना में आफिसर बन गए। वह बतौर लेफ्टिनेंट सेना में सेवाएं देंगे। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्र के लोग गदगद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से शामली जिले के करौदा हाथी निवासी प्रवेश कुमार मलिक उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। दारोगा प्रवेश कुमार मलिक ने बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस में टीएसआइ थे। मगर, 14 अगस्त को एसएसपी ने 10, 12 ट्रैफिक कर्मियों को लाइन पहुंचा दिया था, जिनमें प्रवेश कुमार मलिक भी शामिल थे।

    दारोगा अपने स्वजन संग कंकरखेड़ा क्षेत्र की दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित वंडर सिटी कालोनी में रहते हैं। उनका बड़ा बेटा हेमंत मलिक ने एमआइटी से बीटेक किया था। चूंकि, बचपन से ही उनका सपना सेना में आफिसर बनने का था, इसलिए वह एनसीसी में भी शामिल रहे।

    हेमंत ने मेरठ के जागृति विहार स्थित केएल इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं पास की थी। बीटेक के बाद एसएसबी में सफल होने पर उन्हें सेना में चयनित होने का मौका मिला। बिहार के गया स्थित आफिसर ट्रेनिंग अकादमी में उनका एक वर्ष का प्रशिक्षण हुआ।

    वह शनिवार को ओटीए में हुई पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। सेना में कमीशन होने के बाद वह लेफ्टिनेंट बन गए हैं। पिता प्रवेश कुमार मलिक और माता संगीता कहती हैं कि बेटे की इस उपलब्धि से उनका सीना चौड़ा हो गया है।

    दोनों कहते हैं कि उनका भी सपना था कि हेमंत सेना की वर्दी पहने, जो आज पूरा हो गया है। वह बताते हैं कि उनके पास बधाई देने वालों के लगातार फोन आ रहे हैं। वह रविवार को मेरठ पहुंच जाएंगे।

    छोटा भाई भी नौसेना में अधिकारी

    दारेागा ने बताया कि हेमंत के छोटे भाई अरिहंत मलिक भी भारतीय नौसेना में केरल में अंडर ट्रेनिंग लेफ्टिनेंट हैं। इस तरह प्रवेश कुमार के परिवार में फोर्स में अधिकारी बनने की परंपरा बन रही है। हेमंत की माता संगीता गृहिणी हैं, जो अपने बेटे की कामयाबी पर बेहत खुश है।

    comedy show banner
    comedy show banner