विश्व डाक दिवस पर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए प्रधान डाकघर
विश्व डाक दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रधान डाकघरों को झालरों से सजाया गया।
मेरठ,जेएनएन। विश्व डाक दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रधान डाकघरों को झालरों से सजाया गया। शाम होते ही मेरठ के दोनों प्रधान डाकघर रंग-बिरंगी रोशनी से नहा गए। इस अवसर पर शनिवार से राष्ट्रीय डाक सप्ताह के कार्यक्रम भी शुरू हो गए। जोकि 16 अक्टूबर तक चलेंगे। इसके साथ ही 11 से 17 अक्टूबर तक डाक विभाग में आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जाएगा। डाक कर्मचारियों में उत्साह
मेरठ मंडल के प्रवर अधीक्षक विजेंद्र ने बताया कि नौ अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया गया। इस दिन से ही राष्ट्रीय डाक सप्ताह का शुभारंभ भी हुआ। 11 अक्टूबर को बैंकिंग दिवस मनाया जाएगा। 12 को पीएलआइ दिवस, 13 को डाक टिकट दिवस, 14 को व्यवसाय विकास दिवस और 16 अक्टूबर को मेल दिवस मनाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भी कार्यक्रम होंगे। शहर प्रधान डाकघर में हुई गोष्ठी
घंटाघर स्थित शहर प्रधान डाकघर में सीनियर पोस्टमास्टर एमपी भारद्वाज के नेतृत्व में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें डाक कर्मचारियों को डाक योजनाओं व डाक बिजनेस के बेहतर परफार्मेस के लिए प्रोत्साहित किया गया। भारद्वाज ने कहा कि ग्राहक को बेहतर सुविधा देना ही डाक विभाग का उद्देश्य है।
आइआइएमटी व नाइजीरिया के विवि के बीच एमओयू: आइआइएमटी विश्वविद्यालय व नाइजीरिया की एडो स्टेट विश्वविद्यालय उजायरे के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) हुआ है। आइआइएमटी के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने बताया कि एमओयू का उद्देश्य बायोटेक्नोलोजी, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, बौद्धिक संपदा संरक्षण, पेटेंट आदि क्षेत्रों में साझा रूप से तकनीक, शोध व फैकल्टी-स्टूडेंट एक्सचेंज को गति प्रदान करना है। मैनेजिग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि एमओयू से एकेडमिक व रिसर्च के क्षेत्रों में आइआइएमटी व एडो स्टेट विश्वविद्यालय दोनों के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।