एयरफोर्स की नौकरी छोड़… पकड़ा गद्दारों वाला धंधा, एसटीएफ ने गिरफ्तार किया तो सामने आए काले कारनामे, अधिकारी भी हुए हैरान!
मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कुख्यात संजीव जीवा के गिरोह के जुड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर अनिल बंजी को गिरफ्तार कर लिया। अनिल बंजी को कंकरखेड़ा के दिल्ली-दून हाईवे से गिरफ्तार किया गया जहां वह कैलाशी अस्पताल के सामने से दिल्ली जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। अनिल बंजी के पास से दो विदेशी देशी पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए गए।

जागरण संवाददाता, मेरठ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कंकरखेड़ा के दिल्ली-दून हाईवे से कुख्यात संजीव जीवा के गिरोह के जुड़े अंतर्राष्ट्रीय हथियार तस्कर अनिल बंजी को गिरफ्तार कर लिया।
कैलाशी अस्पताल के सामने से दिल्ली जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। उसके पास से दो विदेशी, देशी पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए। एसटीएफ ने बंजी को पकड़कर कंकरखेड़ा पुलिस को सौंप दिया। बंजी कंकरखेड़ा में हथियारों की तस्करी के मुकदमे में वांछित चल रहा था।
यह है पूरा मामला
एसटीएफ के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम सिसौली, थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर को दिल्ली हाईवे से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अनिल बंजी ने बताया कि वर्ष 1989 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ और 2009 में वीआरएस लेकर वापस आ गया था। उसके बाद हथियारों की तस्करी करने लगा था। रोहित निवासी मंगलोरा करनाल हरियाणा, कुर्बान व रिहान निवासी गण खुर्जा बुलंदशहर एवं शारिक लिसाड़ी गेट से अवैध हथियारों की खरीदारी करने लगा।
रोहित का भाई राहुल आर्मी में तैनात था, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बॉर्डर पर पिस्टल मंगाता था। उसके बाद लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना गिरोह को सप्लाई करता था। हाल में राहुल पंजाब जेल में बंद हैं। कुर्बान और उसके बेटे सावेज को एनआईए के द्वारा अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
साढ़े तीन में खरीद, साढ़े चार में बेचता था
अनिल बंजी अपने साथी रोहित, कुर्बान, रिहान एवं शारिक से प्रति पिस्टल 3,50,000 रुपये में खरीदारी करता था। उसके बाद रोहन पुत्र राकेश निवासी लोहडडा थाना बड़ौत, बागपत व रवि निवासी गुराना, बागपत के साथ मिलकर प्रत्येक हथियार को 4,50,000 रुपये में बेचता था।
अनिल ने सुशील फौजी गिरोह के लिए काम करने वाले विकास भदौड़ा और गुरुग्राम हरियाणा के सन्नी गिरोह को भी हथियारों की सप्लाई दी है। शामली की थानाभवन पुलिस ने भी बंजी की एके-47 उसके साथी अनिल बालियान से बरामद की थी।
हत्या करने के लिए सुपारी देकर हमला कराया
साथ ही अनिल बंजी ने कृषि विश्वविद्यालय के डीन राजबीर की हत्या करने के लिए सुपारी देकर हमला कराया था। सात गोली लगने के बाद भी राजबीर की जान बच गई। उस घटना में जमानत पर आने के बाद फिर से बंजी ने हथियारों की सप्लाई करना शुरू कर दिया था।
बता दें कि 23 नवंबर को बंजी गिरोह के रोहन पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम लोहडडा थाना कोतवाली बड़ौत जनपद बागपत को पांच बंदूक 12 बोर एवं 12 डीबीबीएल गन 12 बोर तथा 700 कारतूस के साथ जेल भेजा जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।