Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandpur Bridge: 'इसका समाधान क्यों नहीं करते', ऐसा क्या हुआ जो डीएम का हो गया माथा गर्म?

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 11:47 AM (IST)

    हस्तिनापुर में चांदपुर पुल की अप्रोच रोड बाढ़ में बार-बार क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण परेशान हैं। मरम्मत पर करोड़ों खर्च होने के बाद भी सड़क फिर बह गई। ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर स्थायी समाधान की मांग की है। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को समस्या का स्थायी हल निकालने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने पानी की निकासी के लिए बड़ी पुलिया बनाने की मांग की है।

    Hero Image
    इस अप्रोच रोड का स्थायी समाधान क्यों नहीं करते : डीएम

    संवाद सूत्र, हस्तिनापुर। हस्तिनापुर चांदपुर पुल की ओर जाने वाली अप्रोच रोड प्रत्येक बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे आम जनमानस को परेशानी होती है। विभाग द्वारा हर बार मरम्मत के नाम पर करोडो रुपये का बंदरबांट कर दिया जाता है। इस संबंध में लोगों ने डीएम से शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत वर्ष आई गंगा नदी के तेज प्रवाह में अप्रोच रोड दो स्थानों से लगभग पचास पचास मीटर दूर तक बह गई। जिससे खेडी कलां व बधुवा गांव समेत चांदपुर, नूरपुर समेत उत्तराखंड तक जाने वाले लोग इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों का आवागमन ठप हो जाता है।

    इस बार भी लगभग दस माह बाद अप्रोच रोड की मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया और दो माह बाद कार्य पूरा हो गया। जिसमे पौने चार करोड़ रुपये की लागत आई। परंतु अब तीन दिन पूर्व गंगा का जलस्तर बढा और पहले ही दिन सड़क बह गई। जिससे विभाग के इंजीनियरों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिखाई देता है।

    गुरुवार को डीएम वीके सिंह के समक्ष लोगों ने अप्रोच रोड के विषय में शिकायत की और कहा कि जिस तरह से हर बार मरम्मत के नाम पर विभाग धन का बंदरबाट करता है। लेकिन विभाग के अधिकारी समस्या का स्थायी उपाय नहीं खोज पा रहे है। उनका कहना है कि यह तो अनपढ़ भी जान सकता है कि जब तक पानी की निकासी के लिए बड़ी पुलिया नहीं बनाई जाती तब तक ऐसी स्थिति से बार बार जूझना पडेगा।

    जिस पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सतेंद्र सिंह से कहा कि भाई इस सड़क का स्थायी समाधान क्यों नहीं करते हो। जिस पर उन्होंने मार्ग का रिवाइज बजट शासन में होने की बात कही। डीएम ने अधिशासी अभियंता को ग्रामीणों की समस्या के बारे मे जानने व स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए।