Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा प्रत्याशी की जीत पर की हर्ष फायरिग, दो को जेल भेजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 09:45 PM (IST)

    सरूरपुर थाना क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्य

    Hero Image
    विधानसभा प्रत्याशी की जीत पर की हर्ष फायरिग, दो को जेल भेजा

    मेरठ,जेएनएन। सरूरपुर थाना क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी के जीतने पर दो सगे भाइयों को खुशी में शुक्रवार देर रात हर्ष फायरिग करना महंगा पड़ गया। इसके बाद वीडियो वायरल हो गई और पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने तमंचे बरामद कर आरोपितों से पूछताछ के बाद चालान कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात उन्हें इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली। जांच में पता चला कि पांचली बुजुर्ग गांव निवासी आरोपित खालिद व आरिफ पुत्र बाबू घर की छत पर चढ़कर तमंचों से फायरिग कर रहे थे। इसके बाद वह आरोपितों के घर पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तमंचे भी बरामद किए। पूछताछ के बाद आरोपितों के चालान कर जेल भेज दिया।

    हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी पुलिस: सीओ: त्योहारों के मद्देनजर किठौर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें एएसपी/सीओ किठौर चंद्रकांत मीणा ने लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारे से होली व शब ए बरात मनाने की अपील की। हुड़दंग व उत्पात करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निदान के लिए आश्वस्त किया गया। बाद में इंस्पेक्टर ने किठौर शाहजहांपुर में पुलिस व पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च किया। बैठक में चेयरपर्सन पति सलमान मुनकाद, सभासद इमरान, कासिम, जावेद, परवेज, गुंजन कौशिक, प्रधान फईम, खालिद, साजिद, रइसुद्दीन शकील सैफी आदि मौजूद रहे।