Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद अस्‍पताल के संचालक हरिओम आनंद ने जहर खाकर जान दी, इस कारण थे परेशान

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2020 10:54 PM (IST)

    आनंद अस्‍पताल के संचालक हरिओम आनंद ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार दोपहर हरिओम आनंद ने मुरलीपुर स्‍थित फार्म हाउस पर जहर की गालियां खा लीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आनंद अस्‍पताल के संचालक हरिओम आनंद ने जहर खाकर जान दी, इस कारण थे परेशान

    मेरठ, जेएनएन। वित्तीय संकट और विवादों से घिरा आनंद अस्पताल के निदेशक हरिओम आनंद ने आत्महत्या कर ली। गढ़ रोड के मुरालीपुर स्थित अपने फार्म हाउस पर सल्फास खा लिया था। उसके बाद अस्पताल में आकर भर्ती हो गए, जहां उपचार के दौरान पौने पांच बजे दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला 

    गढ़ रोड स्थित आनंद अस्पताल के प्रबंध निदेशक हरिओम आनंद नौचंदी के शास्त्रीनगर स्थित एच ब्लाक में रहते थे। शनिवार को हरिओम आनंद अपने चालक फारूख के साथ कार में सवार होकर एक बजे गढ़ रोड स्थित मुरलीपुर में अपने फार्म हाउस पर गए थे। पुलिस के मुताबिक, वहीं पर हरिओम आनंद ने सल्फास खा लिया। उनके हाथ से सल्फास की डिब्बी मिली है, जिसमें कुछ गोलियां बची हुई है। पुलिस के अनुसार हरिओम आनंद ने अपने चालक फारूख को बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। अब वह नहीं बच पाएंगे। तभी चालक उन्हें कार में बैठाकर फार्म हाउस से सीधे आनंद अस्पताल लेकर पहुंचा हैं। उसके बाद चिकित्सकों ने हरिआेम आनंद का उपचार शुरू कर दिया। शाम को 4.45 बजे हरिओम आनंद को चिकित्सकों ने मृ़त घोषित कर दिया। सूचना के बाद एसओ मेडिकल कुलवीर सिंह मौके पर पहुंच गए है। परिवार से लोगों से मामले के बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि वित्तीय संकट और विवादों से अस्पताल काफी दिनों से घिरा हुआ है। एक बार पहले भी हरिओम आनंद आत्महत्या का प्रयास कर चुके है। आनंद अस्पताल से हरिओम आनंद की बॉडी को पुलिस कोविड-19 टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज ले गई है। एसओ कुलबीर का कहना है कि कोविड-19 टेस्ट के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा

    इन्‍होंने बताया 

    एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि आत्महत्या के पीछे क्या वजह है। सुसाइड नोट भी लिखा है, तो उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस हरिओम आनंद के चालक फारूख से पूछताछ कर रही है।