खर्च कम करके आय के स्रोत बढ़ाएं : डा. पंकज एल जानी
कककक कककक कककक कककक

खर्च कम करके आय के स्रोत बढ़ाएं : डा. पंकज एल जानी
मेरठ,जेएनएन। विवि में खर्च कम कर आय के स्रोत बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। यह बात राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रतिनिधि व राजभवन में उच्च शिक्षा सलाहकार और विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) डा. पंकज एल जानी ने शनिवार को कृषि विवि में समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने विवि कैंपस का भ्रमण भी किया। इसके बाद छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना।
डा. पंकज एल जानी ने सबसे पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद पुस्तकालय, महिला-पुरुष हास्टल में पहुंचे। पुस्तकालय में छात्रों ने कुछ पुस्तकों की कमी होने की बात कही। नए कोर्स के प्रैक्टिकल में समस्या को दूर करने की मांग की। हास्टल में साफ-सफाई व्यवस्था, खाने की गुणवत्ता, विद्यार्थियों का रहन-सहन देखा। इसके बाद कुलपति डा. आरके मित्तल के अलावा अन्य डीन डायरेक्टर और शिक्षकों संग समीक्षा बैठक की। इसमें ओएसडी ने कहा कि खर्चों पर रोक लगाने के साथ आय के साधन तलाशने की जरूरत है। छात्रों को पाठ्यक्रम के साथ रोजगार की भी जानकारी दें, ताकि छात्र विवि से जाने के बाद आमजन को भी रोजगार के बारे में जानकारी दे सकें। समीक्षा बैठक में निर्माण से जुड़े कार्य, शिक्षकों से शिक्षा के बारे में और विवि के लीगल एक्सपर्ट से कोर्ट में चल रहे वादों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद ओएसडी ने कुलसचिव डा. डीके सिंह व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. अनिल सिरोही के साथ मिलकर यूनिटों का भ्रमण किया। इसमें मुख्य रूप से यूनिट एलआरसी, एचआरसी, पीआरटीसी, बकरी यूनिट, मछली यूनिट शामिल थी। वेटनरी कालेज के अलावा पालीक्लीनिक और जिम का भी भ्रमण किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।