पहले राज्यमंत्री का लिया नाम, फिर शीशा तोड़कर की मारपीट; टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने की हदें पार
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा पर बिना नंबर की स्कार्पियो में सवार युवकों ने टोल कर्मचारी के साथ मारपीट की। फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने पर युवकों ने राज्यमंत्री का हवाला देते हुए गुंडागर्दी की और बूम उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल पर बिना नंबर की स्कार्पियो गाड़ी में सवार युवकों ने कर्मचारी से मारपीट की। फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने पर कर्मचारी ने बूम उठाने से इन्कार किया तो युवकों ने खुद को एक राज्यमंत्री का करीबी बताते हुए बूम उठाने को कहा।
केबिन के शीशे को तोड़कर कर्मचारी की पिटाई की और बूम उठाकर दिल्ली की तरफ निकल गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। परतापुर पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है।
रविवार रात 12:12 बजे बिना नंबर की स्कार्पियो में सवार होकर कुछ युवक दिल्ली की तरफ जा रहे थे। कार पर फास्टैग लगा था लेकिन खाते में रकम नहीं थी। इसी को लेकर केबिन में बैठे कर्मचारी मोहित ने टोल टैक्स मांगा।
स्कार्पियो से उतरकर युवकों ने केबिन के शीशे तोड़ दिए और कर्मचारी मोहित की पिटाई कर दी। रात को ही कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस तहरीर का इंतजार करती रही। सोमवार शाम पांच बजे टोल कर्मचारियों की तहरीर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सीसीटीवी फुटेज देखी। बताया गया कि कार में सवार युवक खुद को एक राज्यमंत्री से जुड़ा बताकर उठवाने की धमकी दे रहे थे। सीओ सौम्य अस्थाना ने बताया कि परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपितों और बिना नंबर की कार की जानकारी जुटाई जा रही है।
रोजाना रात को बिना नंबर की कार गुजरती है। इसमें सवार युवक अभद्रता करते हैं। रविवार की रात भी बिना नंबर की कार में जा रहे युवकों ने केबिन के शीशे तोड़कर कर्मचारी की पिटाई की। पुलिस को तहरीर दी है। -अवनीश चौहान, मैनजर टोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।