Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीएसयू के छात्रों के लिए अच्‍छी खबर, कालेज में होगी इस व‍िषय की पढ़ाई

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jan 2022 10:00 PM (IST)

    चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद ने कालेज और कैंपस में कुछ नए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को आनलाइन मोड में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें परिषद के सदस्य रहे।

    Hero Image
    सीसीएसयू की विद्वत परिषद की आनलाइन बैठक में कई निर्णय लिए गए।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद ने कालेज और कैंपस में कुछ नए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को आनलाइन मोड में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें परिषद के सदस्य रहे। कैंपस में जहां एमटेक पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया। वहीं, एक कालेज की मांग पर म्युचुअल फंड से संबंधित कई नए कोर्स शुरू करने की अनुमति दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकीय कालेज देवबंद में चलेंगे कोर्स राजकीय डिग्री कालेज देवबंद की मांग पर कौशल विकास के तहत छह नए कोर्स संचालित करने की अनुमति दी गई। इसमें म्युचुअल फंड, शेयर मार्केट, ई रिटर्न, टेक्साइटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स होंगे। यह सभी कोर्स वाणिज्य विभाग में होंगे। एमसीए अब विज्ञान संकाय में विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमसीए पाठ्यक्रम को अब विज्ञान संकाय के अंतर्गत चलाया जाएगा। अभी तक इस पाठ्यक्रम का कोई भी संकाय नहीं था। अब परिसर में बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए पाठ्यक्रम की तरह एमसीए भी विज्ञान संकाय का माना जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आगे बढ़ाएंगी छह समिति राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छह समिति बनी हैं। इसमें रिसर्च एंड इनोवेशन के लिए प्रो. बीरपाल सिंह, आइटी में प्रो. मुकेश शर्मा, इनवायरमेंटल पालिसी में प्रो. एके चौबे, मोरल एंड इथिक्स पालिसी में प्रो. पवन शर्मा, इन्क्यूबेशन सेंटर की प्रो. हरे कृष्ण और सेंटर फार वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट में प्रो. वाई सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शोध के लिए पांच हजार की छात्रवृत्ति गुणवत्तापरक शोध को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रों की छात्रवृत्ति ढ़ाई हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यूजीसी नेट से दी जाने वाली छात्रवृत्ति को तीन हजार से पांच हजार रुपये हो गई है। एनसीआर की इंडस्ट्रीज से करार विवि परिसर और कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों के कौशल विकास व इंडस्ट्रीज एक्सपोजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए इंडस्ट्री एकेडमी इंटरफेस के अंतर्गत एनसीआर में संचालित प्रमुख इंडस्ट्रीज से एमओयू करने का निर्णय लिया गया। सर छोटूराम में एमटेक की पढ़ाई सर छोटूराम इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और एमटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया। दोनों कोर्स में 18-18 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। नए पाठ्यक्रम खुलेंगे विश्वविद्यालय के जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग विभाग में सत्र 2022-23 से पोस्ट हार्वेस्ट प्रबंधन व प्रौद्योगिकी में दो वर्षीय पीजी और एक वर्षीय डिप्लोमा पाठयक्रम संचालित किया जाएगा। दोनों में 30-30 सीटें होंगी। इसके अलावा भौतिक विज्ञान विभाग में एमएससी स्पेशलाइजेशन इन आप्टोइलेक्ट्रानिक्स, एमएससी स्पेशलाइजेशन इन नैनो साइंस एंड नैनो टैक्नोलाजी, एमएससी स्पेशलाइजेशन इन एप्लाइड सालिड स्टेट फिजिक्स शुरू किया जाएगा।

    अन्य निर्णय - संस्कृत विभाग में माइनर कोर्स में भारतीय संस्कृति व संस्कृत पाठ्यक्रम शुरू होगा। - मानव संसाधन विकास केंद्र के लिए यूजीसी को प्रस्ताव जाएगा।