Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, आनलाइन घोषणा पत्र भरते समय व नई सदस्यता लेने की अंतिम तिथि बढ़ी

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 04:00 PM (IST)

    Smart Ganna Kisan Project गन्ना किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व किसानों की संख्या एवं सुझावों के दृष्टिगत ईआरपी की वेबसाइट-enquiry.caneup.in पर आनलाइन घोषणा-पत्र भरने तथा नई सदस्यता लेने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2021 तक कर दिया गया है।

    Hero Image
    गन्‍ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी ।

    मेरठ, जेएनएन। गन्ना किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व किसानों की संख्या एवं सुझावों के दृष्टिगत ईआरपी की वेबसाइट-enquiry.caneup.in पर आनलाइन घोषणा-पत्र भरने तथा नई सदस्यता लेने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2021 तक कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्तृत जानकारी देते हुए उप गन्ना आयुक्त ने बताया कि smart ganna kisan प्रोजेक्ट के अंतर्गत गन्ना किसान वर्तमान में सुविधा पूर्वक अपने घोषणा-पत्र आनलाइन भर रहे हैं। प्रदेश स्तर पर सभी किसानों द्वारा एक साथ घोषणा-पत्र भरने तथा नई सदस्यता हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण करने में समय लग रहा था। साथ ही अंतिम तिथि भी निकट आती जा रही थी।

    उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों की इस समस्या का त्वरित संज्ञान लेते हुए पेराई सत्र 2021-22 हेतु आनलाइन सदस्यता लेने एवं घोषणा-पत्र भरने की अंतिम तिथि को गन्ना किसान हित में 30 सितंबर 2021 से बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2021 कर दिया गया है। इस निर्णय से गन्ना किसानों को काफी सहूलियत एवं सुविधा होगी तथा किसानों को आनलाइन आवेेदन करते समय किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

    यह भी उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा किसानों की सुविधा हेतु आनलाइन आवेदन करते समय खतौनी अपलोड करने की अनिवार्यता तथा परिचय प्रमाणित करने के लिए बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड करने की आवश्यकता को भी पूर्व में ही समाप्त कर दिया गया है, जिससे किसानों द्वारा आसानी से एवं सुविधापूर्वक आवेदन किया जा सके।