Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस तिथि से आरंभ होगा मेरठ शटल ट्रेन का संचालन

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 12:46 PM (IST)

    रेलवे ने मेरठ से रेवाड़ी तक जाने वाली शटल ट्रेन का संचालन आरंभ करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन 10 अप्रैल से आरंभ होगा। 1 साल से भी अधिक समय के बाद ट्रेन के संचालन से दैनिक यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

    Hero Image
    10 अप्रैल से आरंभ होगा मेरठ शटल ट्रेन का संचालन।

    मेरठ, जेएनएन। दैनिक रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है रेलवे ने मेरठ से रेवाड़ी तक जाने वाली शटल ट्रेन का संचालन आरंभ करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का संचालन 10 अप्रैल से आरंभ होगा। बताते चलें अभी दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन हो रहा है पर इस ट्रेन का समय मेरठ से दिल्ली गाजियाबाद जाने वाले और वहां से आने वाले कामकाजी यात्रियों के लिए मुफीद नहीं है। शटल ट्रेन के संचालन की मांग दैनिक यात्री शुरू से ही कर रहे हैं। 1 साल से भी अधिक समय के बाद आरंभ हो रहे ट्रेन के संचालन से दैनिक यात्रियों ने राहत की सांस ली है। यात्रियों को किराए के रूप में 2 स 3 गुना ज्यादा रकम खर्च करने के बाद टाइम से कार्यालय नहीं पहुंच पा रहे थे। मेरठ कैंट से आरंभ होने वाली शटल ट्रेन सिटी स्टेशन सुबह 6:52 पर पहुंचती है 6:55 पर यह दिल्ली के लिए प्रस्थान करती है। वापसी में यह ट्रेन रेवाड़ी से चल कर नई दिल्ली, गाजियाबाद होते हुए मेरठ सिटी स्टेशन रात 8:19 पर सिटी स्टेशन पहुंचती है। पैसेंजर ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा। इसी के साथ कोच्चि वाली देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी 16 अप्रैल आरंभ होगा।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें