Gold And Silver Price: शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट से ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, ये है आज का भाव
Gold And Silver Price Update News सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के कारण शादी के सीजन में गहनों की खरीदारी में तेजी आई है। सोने की कीमत 79750 रुपय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेरठ। देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शादी के शुभ मुहूर्त की शुरुआत होगी। इससे पहले ही सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के कारण सोने चांदी के गहनों की खरीदारी में एकाएक तेजी आई है।
शादी के सीजन में आभूषणों की खरीदारी में इन दिनों 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी आंकी जा रही है। दीपावली पर्व से पहले 30 अक्टूबर को जहां सोने के भाव 81400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 100900 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
दीपावली पर्व के अगले ही दिन एक नवंबर को सोने की कीमत 81300 रुपये प्रति दस ग्राम और लखटकिया चांदी की कीमत 96520 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। इसके बाद से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। जिससे शादी के सीजन में बजट बिगाड़ रहे साेने चांदी के भाव से लोगों को राहत मिली है। अब उन्होंने गहनों की खरीदारी तेज कर दी है।
बाजार में सोने और चांदी की मांग
बाजार में अच्छी मांग के चलते सराफा बाजार में भी उछाल आया है। ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट का लाभ ग्राहक और कारोबार दोनों को हो रहा है। शुक्रवार को सोने की कीमत 79750 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 94100 प्रति किलोग्राम रही। शादी के सीजन में हैवी ज्वेलरी की मांग ब्राइडल ज्वेलरी में इस बार कुंदन की एंटीक ज्वेलरी की मांग है। इसके 50 ग्राम और 100 ग्राम वजन वाले सेट काफी पसंद किए जा रहे है। इनकी कीमत चार लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है।

वहीं सोने की चूड़ी का चलन भी इस बार बढ़ा है। इनका वजन 40 ग्राम से 60 ग्राम तक है, और कीमत 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक है। इसके अलावा माता लक्ष्मी, शिव परिवार, श्री गणेश और माता पार्वती वाली टेम्पल ज्वेलरी और मंगलसूत्र की भी मांग है। इनकी कीमत पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक है। हालांकि ये ज्वेलरी देखने में काफी हैवी और पहनने में लाइट वेट है।
इनका ये है कहना
दीपावली के बाद सोने और चांदी की कीमतों में कमी आने से ग्राहकों को इससे बढ़ा लाभ हो रहा है, और दीपावली के तुरंत बाद एक बार फिर कारोबार में भी तेजी आई है। यह बाजार के लिए अच्छे संकेत है। लोग अपने बजट में ही अब मनपसंद शादी की खरीदारी कर रहे हैं। -अभिषेक जैन, निदेशक तनिष्क शोरूम गढ़ रोड
यह दाे माह शादी की खरीदारी का सीजन है, इसमें लोग शादी के लिए गहनों की खरीदारी करते हैं। ऐसे में सोने चांदी की कीमतों में कमी आने से कारोबार में तेजी आई है, और ग्राहक भी इसका लाभ उठा रहे हैं। -आधार मांगलिक, निदेशक भगत ज्वेलर्स आबूप्लाजा
इस समय ग्राहक शादी के लिए ही खरीदारी कर रहे हैं। सोने की कीमत कम होने से इसका लाभ ग्राहक को मिल रहा है, और अब वे अपने बजट में मनपसंद ज्वेलरी खरीद रहे हैं। इस समय ब्राइडल ज्वेलरी की मांग सबसे अधिक है। शादी के सीजन में सोने की कीमत कम होने से ग्राहक और बाजार दोनों को लाभ देगा। -गौरव जैन, निदेशक जयंती ज्वेलर्स बेगमपुल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।