Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1400 के दस्ताने पांच सौ में बेचे जा रहे थे... स्नैपडील और शॉपक्लूज पर हो रही थी सेल, एसजी के नकली ग्लव्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

    मेरठ में एसजी के नकली ग्लव्स बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। टीपीनगर के नई बस्ती लल्लापुरा में स्थित विकास स्पोर्ट्स फैक्ट्री में छापामारी के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया और दो लाख की कीमत का माल जब्त कर लिया। यह नकली ग्लव्स कोलकाता हैदराबाद विशाखापट्टनम समेत कई बड़े शहरों में सप्लाई किए जा रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 04 Jan 2025 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    टीपी नगर की नई बस्ती में पकड़ी गई एसजी के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। टीपीनगर के नई बस्ती लल्लापुरा में एसजी के नकली ग्लव्स (दस्ताने) बनाने वाली विकास स्पोर्ट्स फैक्ट्री पकड़ी। छापामारी के दाैरान यहां पर पूरी टीम दस्ताने तैयार कर रही थी। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर दो लाख की कीमत का माल जब्त कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता, हैदराबाद और विशाखापट्टनम समेत कई बड़े शहरों में इसकी सप्लाई दी जा रही थी। ऑनलाइन भी इसकी बिक्री की जा रही थी। बाजार में आ रहे एसजी के नकली माल पर दो महीने से कंपनी की टीम काम कर रही थी।

    बाजार में बेचे जा रहे थे ग्लव्स

    ब्रांड एंड प्रोटेक्टर्स के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एसजी कंपनी उनकी क्लाइंट हैं। कंपनी को काफी समय से नकली दस्ताने बाजार में बेचने की सूचना मिल रही थीं। कोलकाता, हैदराबाद और विशाखापट्टनम से उनके ऑर्डर भी कम हो गए थे। 

    दरअसल, कंपनी की तरफ से असली दस्ताने की कीमत 1400 रुपये वसूली जाती है, जबकि नकली दस्ताने पांच से साढ़े पांच सौ तक बेचे जा रहे थे। कोलकाता के दुकानदारों से कंपनी ने संपर्क किया। उसके बाद पता चला कि मेरठ से अजीत कुमार उन्हें सप्लाई दे रहा है। इसके बाद ट्रांसपोर्ट से अजीत कुमार की जानकारी ली गई। 

    शनिवार को कंपनी की टीम ने टीपीनगर पुलिस को साथ लेकर नई बस्ती लल्लापुरा में विकास स्पोर्ट्स में छापा मारा। वहां पर अंदर बड़ी संख्या में कारीगर काम कर रहे थे। मौके से करीब दो लाख कीमत के नकली दस्ताने भी बरामद किए गए। 

    सभी सामान बरामद करने के साथ-साथ फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर टीम नई मंडी पुलिस चौकी पर ले आई है। यहां पर संजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया। साथ ही उसका माल जब्तीकरण की कार्रवाई पूरी की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

    पिछले दो साल से एसजी के दस्ताने बना रहा संजीव

    नई बस्ती लल्लापुरा निवासी संदीप पिछले दो साल से एसजी के नकली दस्ताने बनाकर बाजार में उतार चुका है। मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, गोवा चेन्नई और विशाखापट्टनम तक नकली माल की सप्लाई कम रेट पर दे रहा था। 

    नकली सप्लाई के चलते असली माल की खपत कम हो गई थी। तब एसजी कंपनी ने ब्रांड एंड प्रोटेक्टर्स कंपनी को हायर कर जांच कराई। उससे पहले भी कंपनी तीन बार एसजी के नकली सामान पकड़ चुकी है।

    पहले भी पकड़ा जा चुका एसजी का नकली सामान

    • 12 जनवरी 2020 को एसजी और योनेक्स का नकली सामान बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी थी। टीपीनगर के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्थित जेडी इंटरप्राइजेज के ऑफिस में छापा मारकर पूर्वा फय्याज अली निवासी जुनैद को पकड़ लिया। क्रिकेट ग्लब्स, पैड और बैडमिंटन रैकेट बनाए जा रहे थे।
    • 25 अगस्त 2019 को जागृति विहार में कोहिनूर जेम्स कंपनी के दफ्तर पर छापे में एसजी कंपनी का नकली सामान पकड़ा था। अनाक्षी अग्रवाल कोहिनूर जेम्स और समुद्रा जेम्स कंपनी की मालिक है, पुलिस में उन्हें भी हिरासत में लिया था। जेम्स कंपनी स्नैपडील और शॉपक्लूज के माध्यम से ऑनलाइन ग्राहकों को एसजी कंपनी के नकली प्रोडक्ट की बिक्री कर रही थी।
    • 23 सितंबर 2019 को ब्रह्मापुरी थाना पुलिस के साथ दिल्ली रोड स्थित श्याम प्लाजा के एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान करीब पांच लाख रुपये का नकली सामान बरामद हुआ। टीम को गोदाम से नकली बैट, किट, बैग और स्टिकर आदि मिले थे। ऑनलाइन कंपनी फ्लिप कार्ट के जरिये सामान बेचा जा रहा था।