Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: नशे में धुत्त दो लड़कियों ने मेरठ की सड़क पर खूब मचाया हुड़दंग, कार ने स्कूटी को मारी टक्कर तो थाने तक किया हंगामा

    By Edited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 11:20 AM (IST)

    Meerut News In Hindi Today हादसे के बाद दोनों युवतियों ने कार से बाहर निकलकर वहां उत्पात मचा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और साहिल सहित दोनों लड़कियों को हिरासत में ले लिया। बताया गया है कि दोनों लड़कियां घटना स्थल से थाने तक उत्पात मचाते हुए गई। पुलिस को स्कूटी सवार घायलों ने तहरीर दी है।

    Hero Image
    Meerut News: नशे में धुत दो लड़कियों को लेकर जा रही कार ने स्कूटी को मारी टक्कर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। हापुड़ रोड स्थित इंदिरा चौक पर नशे में धुत दो लड़कियों को लेकर जा रही कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार पिता-पुत्र चोटिल हो गए। हादसे के बाद कार चालक व लड़कियों ने वहां उत्पात मचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कार चालक सहित दोनों लड़कियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। बाद में उनके स्वजन को थाने बुलाकर दोनों लड़कियों को सुपुर्द कर दिया।

    दो लड़कियां नशे में थी धुत्त

    कोतवाली थाना प्रभारी नरेश कुमार के अनुसार शुक्रवार रात 12 बजे महलका निवासी साहिल पुत्र मोहम्मद असद दो लड़कियों को कार में लेकर हापुड़ अड्डे से बेगमपुल की ओर जा रहा था। साहिल सहित दोनों लड़कियां नशे में धुत्त थीं।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: खुशखबरी; आगरा से भरिए इन शहरों के लिए हवाई उड़ान, अब रोज चलेगी लखनऊ फ्लाइट, आगरा-जयपुर की हवाई यात्रा आज से शुरू

    ये भी पढ़ेंः Meerut News: चलती कार पर गिरा रैपिड एक्स के लोहे का पिलर, गाड़ी में बैठा सिपाही हुआ घायल, बड़ा हादसा टला

    इंदिरा चौक पर उन्होंने आगे चल रही स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार प्रशांत गुप्ता व उनका बेटा शिवम गुप्ता निवासीस सुभाष नगर चोटिल हो गए। इसके बाद स्कूटी सवार प्रशांत ने थाने पहुंचकर तीनों आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी।

    comedy show banner
    comedy show banner