Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों के साथ खाना खाने रेस्टोरेंट पहुंची थी युवती, देखते ही मैनेजर ने वेटर से कहा- इसे बाहर निकालो

    मेरठ की एक मुस्लिम युवती ने लालकुर्ती स्थित गोल्डन स्पून रेस्टोरेंट की मैनेजर पर हिजाब पहनने को लेकर बदसलूकी का आरोप लगाया। युवती का दावा है कि मैनेजर ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उसे बाहर निकालने को कहा। विरोध करने पर गाली-गलौज की गई। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दूसरी ओर मैनेजर ने आरोपों को खारिज करते हुए विवाद को बैठने के समय का मुद्दा बताया।

    By Lokesh Sharma Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 11 Dec 2024 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    हिजाब पहनकर रेस्टोरेंट पहुंची युवती से बदसलूकी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एक मुस्लिम युवती ने हिजाब पहनने पर रेस्टोरेंट की मैनेजर पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि मैनेजर ने वेटर से उसे बाहर निकालने को कहा। पीड़िता ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने व बदसलूकी का आरोप लगाते हुए थाना लालकुर्ती में मैनेजर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं मैनेजर ने आरोपों को गलत बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर बाजार निवासी युवती ने बताया कि सोमवार दोपहर को वह लालकुर्ती के बाउंड्री रोड स्थित गोल्डन स्पून रेस्टोरेंट में अपने मित्र के साथ खाना खाने गई थी। इसी दौरान होटल की मैनेजर दीपा ने उसके हिजाब पहनने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उसने विरोध किया तो मैनेजर ने उसके साथ बदसलूकी की।

    मैनेजर पर बदसलूकी करने का आरोप

    उसने आपत्ति करते हुए कहा कि वह आर्डर देकर यहां बैठकर खाना खा सकती है। इस पर मैनेजर ने वेटर को उसे बाहर निकालने को कहा। उसके साथ गाली गलौज की। उसने मोबाइल से इस व्यवहार की वीडियो बनाई तो मैनेजर ने बदसलूकी की। इसके बाद युवती ने हंगामा किया।

    उधर, रेस्टोरेंट की मैनेजर दीपा ने कहा, युवती के बैठने के समय को लेकर विवाद हुआ था। हिजाब पर आपत्तिजनक टिप्पणी, गाली गलौज व बदसलूकी के आरोप गलत हैं। युवती की वीडियो में भी ऐसी कोई बात नहीं है। पुलिस जांच कर सकती है।

    क्रिसमस के स्वागत को तैयार हैं होटल

    वहीं, मेरठ में क्रिसमस मंथ की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ शहर में क्रिसमस की तैयारियां भी शुरू हो गई है। क्रिसमस पर्व पर शहर के तमाम होटल और रेस्तरा को क्रिसमस ट्री और रेड एंड व्हाइट थीम पर सजाने की तैयारी है। जहां सांता क्लाज बच्चों को ढेरों उपहार देगा और केक के साथ ही मेहमानों का स्वागत क्रिसमस ड्रिंक से किया जाएगा।

    25 दिसंबर को मनाई जाने वाली क्रिसमस पार्टी के लिए होटल और रेस्तरां में क्रिसमस केक, कप केक, चाकलेट के अलावा बच्चों को चाकलेट टाफी और उपहार के साथ ही डिस्काउंट भी मिलेगा। शहर के होटलाें में इस साल की क्रिसमस पार्टी रेड एंड व्हाइट थीम पर रहेगी। सांता क्लाज, केक, क्रिसमस ट्री के साथ ही बच्चों के लिए उपहारों का भी इंतजाम किया गया है।

    यहां तक कि हर बार की तरह इस साल भी लंच और डिनर टेबल पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट रहेगा। लोगों का स्वागत सेंटा क्लाज करेगा, जो खासतौर पर बच्चों को टाफी, चाकलेट और उपहार देगा। क्रिसमस पर होटल की सजावट लाल और सफेद रंग के फूल और गुब्बारों के अलावा छोटे-बड़े क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी बाल और छोटे-छोटे गिफ्ट पैक का प्रयोग किया जाएगा। रेस्टोरेंट की हर टेबल पर कप केक और क्रिसमस ट्री होगा। यहां तक कि वेटर भी सांता की ड्रेस में सर्व करेंगे।