Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में अगवा कर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दूसरे संप्रदाय के हैं आरोप‍ित युवक

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Mon, 29 Nov 2021 11:27 PM (IST)

    पीड़‍िता के पिता ने बताया कि रात के समय उनके घर दूसरे समुदाय के दो युवक आए और दरवाजा खुलवाकर उनकी 15 साल की बेटी को अगवा कर ले गए। दोनों ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया ।

    Hero Image
    बागपत में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म।

    बागपत, जेएनएन। क्षेत्र के एक गांव में दो युवक संप्रदाय विशेष की किशोरी को उसके घर से अगवा कर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया।

    पीड़‍िता के पिता ने बताया कि रविवार को वह लोनी गए थे। उनकी पत्नी, नाबालिग बेटी व अन्य स्वजन घर पर थे। रात के समय उनके घर दूसरे समुदाय के दो युवक आए और दरवाजा खुलवाकर उनकी 15 साल की बेटी को अगवा कर ले गए। दोनों ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया और अगले दिन सुबह बदहवास हालत में छोड़कर भाग गए। किशोरी ने स्वजन को घटना की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को वह घर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई करनी चाही तो आरोपितों ने समझौते का दबाव डाला लेकिन उन्होंने मना कर दिया। पीड़‍िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि दोनों आरोपित परमजीत सिंह और प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।