Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: कान में लीड लगा ट्रैक पार कर रही युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, कुछ द‍िन बाद होनी थी शादी

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 11:08 AM (IST)

    मोदीपुरम निवासी 30 वर्षीय पारुल पुत्री राजपाल बुधवार शाम कैंट स्टेशन पर खड़ी थी। वह दिल्ली से शॉपिंग कर वापस आई थी। उसने कान में मोबाइल की लीड लगा रखी थी। वह ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक अचानक देहरादून की ओर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई। पारुल उसकी चपेट में आ गई। हादसे में पारुल की दर्दनाक मौत हो गई।

    Hero Image
    ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कान में मोबाइल की लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रही एक युवती बुधवार शाम जनशताब्दी की चपेट में आ गई। युवती बुरी तरह कट गई। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर उसके पास से मिले सामान से पहचान कर स्वजन का सूचना दी। युवती की दिसंबर में शादी होने वाली थी। जीआरपी ने शव मर्चरी भेज दिया है। कोई तहरीर जीआरपी को नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ जीआरपी विनोद कुमार ने बताया कि मोदीपुरम निवासी 30 वर्षीय पारुल पुत्री राजपाल बुधवार शाम कैंट स्टेशन पर खड़ी थी। वह दिल्ली से शॉपिंग कर वापस आई थी। उसने कान में मोबाइल की लीड लगा रखी थी। वह ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक अचानक देहरादून की ओर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई। पारुल उसकी चपेट में आ गई। हादसे में पारुल की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे।

    शादी की शॉप‍िंग के ल‍िए द‍िल्‍ली गई थी पारुल

    एसओ ने बताया कि स्वजन ने बताया कि पारुल की दिसंबर में शादी होनी थी। सुबह वह दिल्ली शॉपिंग करने गई थी। अब वह वापस आ रही थी। कैंट स्टेशन पर वह ट्रेन से उतरी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

    उधर, बागपत के कांधला में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एलम के निकट एक पखवाड़ा पूर्व सड़क हादसे में घायल युवक की मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस ने मृतक युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बागपत के गांव असारा निवासी राजवीर ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि सात नवंबर को उसके 25 वर्षीय पुत्र संदीप को गांव का एक व्यक्ति आदेश अपनी बाइक पर बैठाकर लाया था।

    आरोप है कि आरोपित ने क्षेत्र के एलम बाईपास मार्ग पर अपनी बाइक जानबूझकर डिवाइडर से टकरा दी थी, जिसमें उसका पुत्र संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल को कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। मेरठ अस्पताल में मंगलवार की रात घायल युवक की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम से आने के बाद बुधवार को स्वजन ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है। पीड़ित पिता राजवीर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।