Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:23 PM (IST)
मेरठ के रिठानी गांव में भूत के साए में बताये जा रहे परिवार के मुखिया ओमप्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव भावनपुर इलाके में एक खेत में मिला। कुछ दिन पहले ओमप्रकाश और उसके परिवार ने परतापुर इंटरचेंज पर हंगामा किया था जिसके बाद उनके बेटे की भी मौत हो गई थी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। परतापुर के रिठानी गांव में भूत के साए में बताए जा रहे परिवार एक ओर सदस्य की मौत हो गई। इस बार घर के मुखिया ओमप्रकाश उर्फ टिल्लू की मौत हुई है। मंगलवार को ओमप्रकाश का शव भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव पचगांव में मूलचंद के खेत में लावारिस हालत में पड़ा मिला।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुधवार को स्वजन ने मर्चरी पहुंचकर शव की पहचान की। इसके बाद पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव स्वजन के हवाले कर दिया। उन्होंने शव का अंतिम क्रियाकर्म कर दिया। पांच सदस्य परिवार के दूसरे सदस्य की मौत से गांव में दहशत फैल गई है। लोग इस परिवार से अब दूरी बनाने लगे हैं।
गंदे पानी में बैठकर मचाया था उत्पात
पहले ही इस परिवार की हरकत, हमले से ग्रामीण खौफजदां है। 12 अप्रैल को परतापुर इंटरचेंज पर रिठानी निवासी ओमप्रकाश उर्फ टिल्लू ने बेटे व बेटियोें संग पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। गंदे पानी में बैठकर पूरे परिवार ने जमकर उत्पात मचाया था।
बताया था कि उनके शरीर में भूतप्रेत घुस गए है। उन्होंने आते जाते लोगों पर पत्थर व गंदा पानी फेंका। विरोध करने पर उन हमला भी किया था। रोकने का प्रयास किया तो परतापुर पुलिस पर हमला किया था। बाद में लोगों ने पिटाई कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया था।
सभी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस ने स्वजन की गुहार पर उनके खिलाफ कार्रवाई तो नहीं की लेकिन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 13 अप्रैल को 20 वर्षीय अनुज की फूड पॉयजनिंग से मौत हो गई। इसके बाद इसी दिन जिला अस्पताल से दो लोगों को घर भेज दिया गया।
ओम प्रकाश उर्फ टिल्लू व अजय को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया। डाक्टरों का कहना है, उसी दिन रात में दोनों अस्पताल से गायब हो गए। अजय तो रिठानी स्थित घर पहुंच गया लेकिन ओम प्रकाश का पता नहीं चल पाया। स्वजन ने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला।
मंगलवार को भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचगांव पट्टी सावल में मूलचंद के खेत में अज्ञात शव कब्जे में लेकर पुलिस ने मर्चरी भेजा। इंटरनेट पर उसका फोटो प्रसारित किया। बुधवार सुबह रिठानी निवासी शंकर ने भावनपुर थाने पहुंचकर शव की पहचान अपने भाई ओम प्रकाश के रूप में की। चर्चा है, तीन दिन पहले इस परिवार ने एक दंपति पर तंत्र क्रिया का आरोप लगाकर मारपीट की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।