मेरठ में फिर उड़ा ड्रोन, पुलिस टीम ने एक-एक झोपड़ी में रह रहे लोगों का किया वैरिफिकेशन
मेरठ के घोसीपुर में कोतवाली सीओ ने पीएसी और क्यूआरटी के साथ ड्रोन उड़ाकर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों का सत्यापन किया। पुलिस ने हर झोपड़ी में जाकर आधार कार्ड जैसे पहचान पत्र जांचे और निवासियों की जानकारी दर्ज की। इस कार्रवाई से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, क्योंकि पुलिस ने 80 परिवारों के 225 लोगों का भौतिक सत्यापन किया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। कोतवाली सीओ ने पीएसी व क्यूआरटी संग घोसीपुर में ड्रोन उड़ाकर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को भौतिक सत्यापन किया। वहीं, पुलिस टीम ने एक-एक झोपड़ी में पहुंचकर लोगों के आधार कार्ड सहित अन्य पहचान संबंधी दस्तावेज चेक किए।
बुधवार रात में सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन अपने सर्किल के तीनों थानों की पुलिस, क्यूआरटी और पीएसी बल के साथ गांव घोसीपुर पहुंचे। इसके बाद पुलिस टीम ने एक-एक झोपड़ी में पहुंचकर 80 परिवारों के 225 लोगों का भौतिक रूप से सत्यापन किया। भारी पुलिस बल को देख और ड्रोन उड़ने पर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने यहां रहने वाले सभी लोगों के मोबाइल नंबर और नाम-पते नोट किए। इसके साथ ही लोगों से उनकी जीविका संबंधित कार्योें के बारे में पूछताछ की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।