Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Crime News: गाजियाबाद पुलिस ने मेरठ के लिसाड़ी गेट से युवक को उठाया, जमकर हंगामा

    By Jagran NewsEdited By: Parveen Vashishta
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 11:42 PM (IST)

    गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाने की पुलिस ने एक चोर की निशानदेही पर मेरठ की समर गार्डन कालोनी में दबिश दी। टीम ने यहां से असलम नामक युवक को पकड़ लिया। टीम का नेतृत्व कर रहे दारोगा वर्दी में थे जबकि अन्य पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं थे।

    Hero Image
    मेरठ के समर गार्डन में गाजियाबाद पुलिस के पहुंचने पर हंगामा

    मेरठ, जागरण संवाददाता। समर गार्डन कालोनी से एक युवक को उठाने पर लोगों ने मोदीनगर पुलिस का घेराव कर हंगामा किया। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद गाजियाबाद जिले की मोदीनगर पुलिस युवक को साथ लेकर चली गई। सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने युवक के चाचा को गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला 

     रविवार दोपहर बाद गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाने की पुलिस ने एक चोर की निशानदेही पर लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र की समर गार्डन कालोनी में दबिश देकर असलम नामक युवक को पकड़ लिया था। चोर ने बताया था कि चोरी का माल असलम खरीदता है। टीम का नेतृत्व कर रहे दारोगा वर्दी में थे, जबकि अन्य पुलिसकर्मी वर्दी में नहीं थे। हालांकि दबिश से पहले दारोगा ने असलम के स्वजन को बता दिया था कि वे पुलिस वाले हैं। बावजूद इसके असलम के स्वजन और आसपास के लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर हंगामा किया। सरकारी कार्य में बाधा असलम का चाचा गिरफ्तार

    लिसाड़ी गेट थाने की समर गार्डन चौकी की पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को शांत किया। इसके बाद मोदीनगर पुलिस असलम को साथ लेकर चली गई। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में असलम के चाचा अनीस मलिक को गिरफ्तार कर लिया। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि चोरी के मामले में मोदीनगर थाना पुलिस ने दबिश दी थी। अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    - -  - -  

    बीमारी का बहाना बनाकर महिला के खाते से उड़ाए 97 हजार

    मेरठ, जागरण संवाददाता। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के साकेत निवासी रश्मि चौधरी के पति नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। कुछ दिनों से दिल्ली में रहने वाली उनकी मौसी की तबीयत खराब चल रही है। अपराधियों ने मौसी का बेटा बनकर रश्मि को काल किया और हालत गंभीर बताई। इस वजह से रश्मि डर गईं। उन्होंने बिना जांच के ही अपराधियों को एटीएम, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों की जानकारी दे दी। कुछ देर बाद रश्मि के खाते से तीन बार में 97 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। उन्होंने अपराधियों को दोबारा संपर्क किया। लेकिन आरोपितों ने अभद्रता करते हुए महिला का नंबर ब्लाक कर दिया। साइबर सेल प्रभारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि जिन खातों में रुपये ट्रांसफर हुए हैं, उसके जरिए आरोपितों को पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।