हाईवे पर बने रेस्टोरेंट में LLB की छात्रा से रेप, गाजियाबाद से मेरठ आई थी युवती
गाजियाबाद की रहने वाली एलएलबी की छात्रा को मेरठ में बुलाकर हाईवे स्थित जैन शिकंजी रेस्टोरेंट में दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि शिकंजी में नशीली दवाई पिलाकर छात्र को बेहोश किया गया था। छात्रा के कोर्ट में बयान न करने पर थाने पर हुआ हंगामा। क्षेत्राधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि थाना प्रभारी को छात्र के बयान करने के आदेश दिए हैं।

जागरण संवाददाता मेरठ। गाजियाबाद की रहने वाली एलएलबी की छात्रा को मेरठ में बुलाकर हाईवे स्थित जैन शिकंजी रेस्टोरेंट में दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि शिकंजी में नशीली दवाई पिलाकर छात्र को बेहोश किया गया था। छात्रा के कोर्ट में बयान न करने पर थाने पर हुआ हंगामा।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन के समीप एक कॉलोनी में रहने वाली एलएलबी की छात्रा की जान पहचान मोदीनगर के अश्वनी राठी से थी। अश्वनी ने छात्रा को एमआईटी कॉलेज में एडमिशन कराने का झांसा देकर मेरठ बुलाया। 1 जुलाई को छात्रा मेरठ के हाईवे पर आ गई। उसके बाद अश्वनी राठी छात्र को शिकंजी पिलाने के लिए कंकरखेड़ा स्थित जैन शिकंजी पर ले गया। जैन शिकंजी के रेस्टोरेंट में बने कमरे के अंदर छात्रा को शिकंजी पिलाई। आरोप है कि शिकंजी में नशीली दवा मिलाई हुई थी। शिकंजी पीने के बाद छात्रा बेहोश हो गई।
आरोप है कि अश्वनी राठी ने छात्रा के साथ जैन शिकंजी के रेस्टोरेंट में दुष्कर्म किया। विरोध करने पर छात्रा की पिटाई भी की गई। आरोपी के चंगुल से छूटकर छात्रा कंकरखेड़ा थाने पहुंची। उसने अश्वनी राठी के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर दी और घर लौट गई।
छात्रा ने थाने में किया हंगामा
पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर अश्वनी राठी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्र के कोर्ट में बयान न करने को लेकर गुरुवार को छात्रा ने थाने पर हंगामा कर दिया है। क्षेत्राधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि थाना प्रभारी को छात्र के बयान करने के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।