Ganga Mashal Yatra: ऋषिकेश से शुरू हुई गंगा मशाल यात्रा का बिजनौर में स्वागत, जन-जन को जागरूक करना उद्देश्य
Ganga Mashal Yatra बिजनौर में मंगलवार को बैराज गंगा घाट पर मशाल यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे। यह मशाल यात्रा ऋषिकेश से शुरू की गई है और नेतृत्व मेजर एलएन जोशी कर रहे हैं। यात्रा का ध्येय गंगा की पवित्रता बनाए रखना है।

बिजनौर, जेएनएन। यह पल उत्साह को समेटे थे। बिजनौर के बैराज गंगा घाट पर मंगलवार को सुबह पहुंची गंगा मशाल यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर डीएम उमेश मिश्रा, सीडीओ केपी सिंह, विधायक सदर सुचि मौसम चौधरी, समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। मेजर एलएन जोशी के नेतृत्व में सोमवार को ऋषिकेश से शुरू गंगा मशाल यात्रा मंगलवार को बैराज गंगा घाट पर पहुंची।
जागरूक करना की उद्देश्य
इस मौके पर डीएम ने कहा कि गंगा मशाल यात्रा का उद्देश्य जन सामान्य को गंगा की पवित्रता स्वच्छता और उसके महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि गंगा भारतीय धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक रूप से देश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है, उसको पवित्र, स्वच्छ और उसको निर्मल बनाए रखना सभी भारतीयों का कर्तव्य है। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मंडावली में भी स्वागत
बिजनौर के मंडावली में भी गंगा मशाल यात्रा का स्वागत किया गया। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय एवं रक्षा मंत्रालय के थल सेना के संयुक्त प्रयास से गंगा सफाई के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने एक गंगा स्टॉक फोर्स का गठन किया गया है।
नांगल घाट गंगा स्नान मेला
वहीं बिजनौर के नांगलसोती में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक व पारंपरिक गंगा स्नान मेले का समय के साथ स्वरूप बदलता चला गया। पूर्व में उक्त मेले की व्यवस्था जिला पंचायत से की जाती थी। मेले के भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए अस्थाई बस अड्डा बनता था। पर जो-जो समय बदला उपेक्षा हुई और मेले ने अपना स्वरूप खो दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।