Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganga Expressway: कुंभ 2025 से पहले एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां दौड़ाने की तैयारी, मेरठ जिले में 4 KM सड़क तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 03:37 PM (IST)

    Ganga Expressway कुंभ-2025 से पहले एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू करने पर जोर। कंपनी के अधिकारी रोजाना जांच रहे निर्माण कार्य की प्रगति। कुछ जगहों पर बनने वाले पुल का भी कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारी यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं।

    Hero Image
    Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते कंपनी के अधिकारी। जागरण

    मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ से प्रयागराज तक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे का असल स्वरूप धरातल पर नजर आने लगा है। खरखौदा क्षेत्र के जंगल में एक्सप्रेस-वे पर चार किमी लंबी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य पूर कर लिया गया है। इसके अलावा हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बनने वाले 960 मीटर लंबे पुल के पिलर व अन्य स्थायी निर्माण भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुंभ से पहले कार्य पूरा कराने पर जोर

    प्रदेश सरकार का पूरा जोर गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य कुंभ-2025 से पहले पूरा करने पर है। मेरठ क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे की मुख्य सड़क का चार किमी लंबा हिस्सा गांव अजराड़ा के जंगल में बनकर तैयार है। साथ ही निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर हर दिन निर्माण कंपनी एलएंडटी के अधिकारी निरीक्षण भी कर रहे हैं।

    मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-335 से जोड़ने की तैयारी

    उधर, गंगा एक्सप्रेस-वे को मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-335 से जोड़ने के लिए तैयार की जा रही सड़क पर मिट्टी भराव का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। गांव बिजौली के पास इंटरचेंज निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया है।

    गंगा पर बनेगा 960 मीटर लंबा पुल

    गंगा पार करने के लिए हापुड़ जनपद के गांव शंकरटीला के पास 960 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। यहां गंगा किनारे के साथ बीच में भी पिलर बनाए जा रहे हैं। गंगा पर बनने वाला पुल आठ लेन का होगा। अगले छह माह में पुल का निर्माण कार्य पूरा करने पर कंपनी का जोर है।

    गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। करीब चार किमी लंबी मुख्य सड़क तैयार की गई है। इसके अलावा गंगा पर बनने वाले पुल का कार्य भी शुरू किया गया है और पिलर बनाए जा रहे हैं। नारायण गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी, एलएंडटी निर्माण कंपनी