इन 12 जिलों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे, मेरठ में दिया जा रहा फाइनल टच; तभी अफसरों ने कर दिया ये बड़ा दावा
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला गंगा एक्सप्रेसवे अब अंतिम चरण में है जिससे 594 किमी की दूरी 6 घंटे में तय की जा सकेगी। मेरठ से बदायूं तक 130 किमी का पैकेज तैयार है पर सिंभावली और मुरादाबाद में पुलों का निर्माण जारी है। मेरठ में 15 किमी का हिस्सा बनकर तैयार है। गंगा नदी पर 960 मीटर लंबा पुल भी तैयार है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ से प्रयागराज तक का सफर छह घंटे में पूरा कराने वाले 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। निर्माणकर्ता एजेंसी के लिए काम पूरा करने की समयसीमा 12 अक्टूबर 2025 निर्धारित है।
मेरठ से बदायूं तक 130 किमी लंबा इसका पैकेज एक बनाकर तैयार कर लिए जाने का दावा निर्माणकर्ता एजेंसी का है। केवल सिंभावली और मुरादाबाद में अधूरे पुलों के निर्माण का काम जारी है। जिसे समय रहते पूरा कर लेने का दावा है। मेरठ जनपद की सीमा में इसका 15 किमी लंबा हिस्सा है। जो कि पूर्ण रूप से बनकर तैयार है। इसे फाइनल टच देने का काम काम वर्तमान में चल रहा है।
130 किमी लंबा पैकेज एक तैयार, दो स्थानों पर बन रहे पुल
गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ से बदायूं तक 130 किमी लंबा भाग पैकेज एक में शामिल है। जिसका निर्माण यूपीडा की पीआइयू (परियोजना क्रियान्वयन ईकाई) और संचालनकर्ता एजेंसी आरआरबी की देखरेख में एल एंड टी कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
यूपीडा और आरआरबी के अधिकारियों का दावा है कि पैकेज एक का 92 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। जागरण टीम की पड़ताल में सामने आया कि मेरठ जनपद की सीमा से आगे सिंभावली क्षेत्र में दो अंडरपास, एक रेलवे ओवर ब्रिज, हापुड़-गढ़ पुराने हाइवे पर ओवर ब्रिज तथा नए हापुड़ बाईपास पर इंटरचेंज और मध्य गंग नहर पर बड़े पुल का निर्माण चल रहा है।
सभी पुलों के स्ट्रक्चर तो तैयार हैं उनकी एप्रोच तैयार की जा रही है। मुरादाबाद में भी फ्लाईओवर की एक ओर की एप्रोच रोड का निर्माण चल रहा है। इन सभी कार्यों को निर्धारित तिथि से पहले पूरा कर लेने का दावा किया जा रहा है।
गंगा नदी पर पुल बनकर है तैयार
गंगा एक्सप्रेसवे गंगा नदी को गढ़ मुक्तेश्वर में पार कर रहा है। इसके लिए यहां 960 मीटर लंबा पुल तैयार किया गया है। पुल बनकर तैयार है।
लगे स्वागत बोर्ड, एक्सप्रेसवे को वाहनों का इंतजार
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ में मेरठ -बुलंदशहर हाइवे के किमी 16 पर गांव बिजौली से शुरू हो रहा है। जनपद की सीमा में इसकी लंबाई 15 किमी है। एक्सप्रेसवे के प्रवेश मार्ग पर स्वागत बोर्ड लगा दिए गए हैं। मेरठ-बुलंदशहर हाइवे पर भी कई किमी पहले ही इसके लिए संकेतक बोर्ड लग गए हैं।
एक्सप्रेसवे पर जनपद में अंडरपास, फ्लाईओवर और बड़े पुल समेत कुल 14 पुल बनाए गए हैं। खड़खड़ी गांव में टोल प्लाजा उसके बूथ और टोल भवन बनकर तैयार हैं। सेंसर और कैमरे लगाने का कार्य एक्सप्रेसवे के शुरू होने से ठीक पहले किया जाएगा।
सड़क पर लाइनिंग की जा चुकी है। पुलों पर स्ट्रीट लाइटें लगा दी गईं हैं। अब एक्सप्रेसवे की साइडो को कटान से रोकने के लिए कुछ बचे स्थानों पर कोरमैट लगाने का काम चल रहा है। एक्सप्रेसवे के एक ओर गांवों की सुविधा के लिए सर्विस रोड के निर्माण का कार्य चल रहा है।
किठौर मार्ग पर बनेगा इंटरचेंज
मेरठ जनपद की सीमा में किठौर को जाने वाले मार्ग को गंगा एक्सप्रेसवे से इंटरजेंच के माध्यम से जोड़ा जाएगा। किसानों की मांग पर यह कार्य हाल ही में स्वीकृत किया गया है। जिसके लिए जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अफसरों की माने तो इस कार्य से एक्सप्रेसवे के शुरू होने की प्रक्रिया पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मिट्टी की कमी और किसानों के विरोध ने कराया विलंब
एक्सप्रेसवे की संचालनकर्ता एजेंसी आरआरबी के परियोजना निदेशक अनूप कुमार ने बताया कि पैकेज एक का काम 92 प्रतिशत पूर्ण है। पुलों के कार्य मिट्टी की उपलब्धता न हो पाने के कारण लेट हुए। अब मि्टटी की व्यवस्था कर ली गई है। एक स्थान पर सर्विस रोड के निर्माण की मांग के लिए किसानों का विरोध कारण बना। मुरादाबाद में कोर्ट केस के कारण फ्लाईओवर निर्माण में विलंब हुआ।
समय से पूरा होगा निर्माण
पैकेज एक का निर्माण कार्य काफी हद तक पूरा कर लिया गया है। अनुबंध के मुताबिक यह 12 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है। निर्धारित तिथि तक काम पूरा कर लिया जाएगा। लगातार इसकी निगरानी की जा रही है। दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने इसके निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है। मुख्यमंत्री भी देखकर जा चुके हैं।
मेरठ-बदायूं के बीच पुलों की संख्या
- माइनर ब्रिज 28
- मेजर ब्रिज 05
- रेलवे ओवर ब्रिज 02
- फ्लाईओवर 09
- छोटे बड़े कुल अंडरपास 117
- कुल पुलों की संख्या 161
मेरठ जनपद की सीमा में पुलों की संख्या
- मेजर ब्रिज 01
- फ्लाईओवर 02
- छोटे बड़े कुल अंडरपास 11
- कुल पुलों की संख्या 14
इन 12 जनपदों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे
- मेरठ
- हापुड़
- बुलंदशहर
- अमरोहा
- संभल
- बदायूं
- शाहजहांपुर
- हरदोई
- उन्नाव
- रायबरेली
- प्रतापगढ़
- प्रयागराज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।