Ganga Expressway पर कार्य ने पकड़ी रफ्तार; गंगा नदी पार करने को मेरठ-हापुड़ के सबसे बड़े पुल का निर्माण तेज
Ganga Expressway News In Hindi वर्ष 2024 तक गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है और मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाला यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कई मायनों में खास होगा। अभी पानी कम होने पर तेजी से काम चल रहा है। गढ़ मुक्तेश्वर में गंगा खादर के गांव शंकराटीला के पास किया जा रहा है पुल का निर्माण।

जागरण संवाददाता, मेरठ: गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण अब रफ्तार पकड़ रहा है। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए मिट्टी भराव के साथ सीमेंटेड सब बेस का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
सबसे महत्वपूर्ण हिस्से गढ़ गंगा पुल का निर्माण कार्य भी अब तेजी से पूरा किया जा रहा है। गंगा के बीच में पुल के पिलर का आधार तैयार कर लिया गया है। साथ ही एप्रोच रोड भी तैयार की जा रही है।
निर्माण कंपनी एलएंडटी द्वारा गढ़ गंगा खादर के गांव शंकरटीला से पुल का निर्माण किया जा रहा है। गंगा के बीच में पिलर के निर्माण के लिए आधुनिक बड़ी मशीनों को लगाया और पानी कम होने के बाद निर्माण कार्य तेज किया गया है। गांव शंकरटीला से गंगा पार के गांव पिपलौती खुर्द तक 960 मीटर तक पुल बनेगा। निर्माण का बजट करीब पांच सौ करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ेंः Agra News: 'मेरी तो किस्मत ही खराब, पहला पति अच्छा नहीं निकला, दूसरा भी नापसंद', अब पुलिस में पहुुंचा मामला
दोनों किनारों के बीच में 16 पिलर बनेंगे
पुल का निर्माण आधुनिक तकनीक से रिटेयरिंग वाल के साथ बनाया जा रहा है। निर्माण में चीन की मशीनों को लगाया है और निर्माण देख रहे सिविल इंजीनियर भरत सिंह ने बताया कि गंगा के दोनों किनारों के बीच कुल 16 स्थानों पर पिलर बनाए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आज तेजी से बदलेगा यूपी का मौसम, इन 50 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी
दो पिलरों के बीच की दूरी 60 मीटर की होगी। अगले छह माह पुल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे पर सिंभावली में रेलवे लाइन करने के लिए पुल का निर्माण शुरू किया गया है।
'गंगा पर बनने वाला पुल छह लेन का होगा। इसकी तकनीक पूरी तरह से आधुनिक होगी और विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन तैयार किया गया है। गंगा एक्सप्रेस वे का यह पुल मेरठ व हापुड़ का सबसे बड़ा पुल होगा।' - नारायण गुप्ता, प्रबंधक, निर्माण कंपनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।