Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली पर गंधक-पोटाश के धमाके से युवक की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 16 Nov 2020 05:00 AM (IST)

    रुड़की रोड स्थित सोफीपुर में शनिवार को गंधक-पोटाश के धमाके में युवक की मौत हो गई। धमाके से फटे लोहे के पाइप के टुकड़े युवक के सीने और पेट में धंस गए। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र सोफीपुर निवासी 25 वर्षीय करन पुत्र नरेंद्र बैड और सोफे बनाता है।

    दीपावली पर गंधक-पोटाश के धमाके से युवक की मौत

    मेरठ, जेएनएन। रुड़की रोड स्थित सोफीपुर में शनिवार को गंधक-पोटाश के धमाके से युवक की मौत हो गई। धमाके से फटे लोहे के पाइप के टुकड़े युवक के सीने और पेट में धंस गए थे।

    पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के सोफीपुर निवासी 25 वर्षीय करन पुत्र नरेंद्र बेड और सोफे बनाता था। इसी साल 19 अक्टूबर को शादी हुई थी। दीपावली की रात करन लोहे के पाइप में गंधक और पोटाश के मिश्रण से धमाका कर रहा था। इससे पाइप गर्म हो गया और फट गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि लोहे के पाइप के टुकड़े करन के पेट और सीने में धंस गए। आसपास धुएं का गुबार छा गया। चीख पुकार के बीच स्वजन और पड़ोसी उसे निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पहुंची लेकिन स्वनज ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। एसओ दिग्विजय नाथ शाही का कहना है कि पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मातम में बदलीं खुशियां

    नवदंपती स्वजन के साथ पहली दीपावली मना रहे थे। घर में खुशी का माहौल था। रिश्तेदार और दोस्त करन को मिठाई खिलाकर दीपावली और शादी की बधाई दे रहे थे। एक ही पल में सारी खुशियां मातम में बदल गई। करन की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।

    गांवों में गंधक-पोटाश से किए गए धमाके

    एनजीटी के आदेशों को ताक पर रखकर क्षेत्र में जमकर पटाखे छोड़े गये। खरखौदा क्षेत्र के गांवों में बच्चों ने अपने को खतरे में डालकर गंधक-पोटाश के मिश्रण को जुगाड़ की नाल में डालकर जमकर धमाके किये। वहीं, तेज अवाज वाले पटाखे और राकेट भी छोड़े गये।