इंस्टाग्राम पर दोस्ती, हिंदू नाम बदलकर शादी... गर्भवती होने पर मतांतरण का दबाव; यूपी में एक और लव जिहाद का केस
मेरठ से लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुबस्मीर ने सचिन बनकर हिन्दू लड़की से दोस्ती की और मंदिर में शादी की। गर्भवती होने पर मतांतरण का दबाव बनाया। पता चला कि उसने पहले भी कई लड़कियों से शादी कर मतांतरण कराया है। पीड़िता ने लिसाड़ीगेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। गौतमबुद्धनगर में लव जिहाद का मामला सामने आया हैं। हिन्दू लड़की से मुबस्मीर ने सचिन बनकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। उसके बाद मंदिर में शादी रचाई। गर्भवती होने पर मतांतरण का दबाव बनाया।
मुस्लिम का राजफाश होने पर पता चला कि तीन अन्य लड़कियों से भी शादी रचाकर मतांतरण करा चुका है। इसी बीच आरोपित ने मुस्लिम युवती से ही निकाह कर लिया। पीड़िता ने आरोपित मुबस्मीर के खिलाफ लिसाड़ीगेट में मुकदमा दर्ज कराया है।
मूलरूप से बरेली के थाना गुरुनिया स्थित गांव चटिया पखुनी की रहने वाली युवती हाल में गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अनिल भाटी कालोनी में रहती हैं। पीड़िता का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर फत्तेउल्लापुर रोड निवासी मुबस्मीर ने सचिन के नाम ने इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना रखा था। इंस्टाग्राम के माध्यम से ही युवती की सचिन से दोस्ती हुई। दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और प्यार हो गया।
4 जून 2020 को दोनों ने नोएडा के हनुमान मंदिर में शादी रचा ली। उसके बाद सचिन बनकर मुबस्मीर धर्म छिपाकर गौतमबुद्धनगर में ही युवती के संग रहने लगा। दोनों बतौर दंपती बनकर साथ रहने लगे। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। युवती के दो माह की गर्भवती होने के बाद मुबस्बीर ने युवती पर मतांतरण कराने और पांच लाख देने का दबाव बनाया। तब पीड़िता को सच्चाई का पता चला।
युवती के विरोध करने पर पांच मई 2025 को आरोपित ने युवती के संग जमकर मारपीट की। उसके सभी आभूषण और तीस हजार की नकदी लेकर मेरठ आ गया। उसके बाद 12 मई को आरोपित ने मुस्लिम धर्म में निकाह कर लिया। पीड़िता के विरोध करने पर उसे जिंदा जलाने की धमकी दी गई।
पीड़िता की तरफ से मुबस्मीर की जांच की गई। पता चला कि उससे पहले भी तीन हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण करा चुका है। तब पीड़िता ने गौतमबुद्धनगर से मेरठ पहुंचकर एसएसपी को मामले की जानकारी दी।
पीड़िता की तरफ से महिला आयोग लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ, डीआइजी रेंज और डीएम तथा कप्तान के समक्ष पेश होकर शिकायत की गई। तब लिसाड़ीगेट पुलिस ने आरोपित मुबस्मीर के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता की तहरीर पर आरोपित मुबस्मीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता ने आरोपित की सचिन के नाम से बनाई इंस्टाग्राम आइडी भी पुलिस को दी है। पता चला कि आरोपित नाम बदलकर और धर्म छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी की है। आरोपित की धरपकड़ को पुलिस की टीम लगा दी गई।- डा. विपिन ताडा, एसएसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।