Meerut News: खत्म हो रहा पूर्व मंत्री का रसूख, हाजी याकूब कुरैशी की 13 करोड़ की कोठी कुर्क

Meerut News सराय बहलीम में छह मकानों को मिलाकर बनाई गई है कोठी। बराबर में स्थित पुश्तैनी मकान को कार्रवाई में नहीं किया शामिल। याकूब कुरैशी के दोनों बेटे जमानत पर बाहर हैं। याकूब कुरैशी अभी जेल में है और जमानत का इंतजार कर रहा है।