Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले मोमोज खिलाया और फिर ब्‍लेड से चीर दिया लड़की का पेट, प्रेम संबंध के चलते बिजनौर में दर्दनाक हत्‍याकांड का राजफाश

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Wed, 29 Sep 2021 08:00 AM (IST)

    Brutal Murder In Bijnor बढ़ापुर क्षेत्र के एक गांव में युवती की हत्या का राजफाश करते हुए प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। युवती हत्याकांड में प्रेमी और दोस्त गिरफ्तार। शादी नहीं करने पर धमकी देने का आरोप।

    Hero Image
    प्रेम संबंध के चलते बिजनौर में दर्दनाक हत्‍याकांड का राजफाश।

    बिजनौर, जेएनएन। बढ़ापुर क्षेत्र के एक गांव में युवती की हत्या का राजफाश करते हुए प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आधी रात को मुख्य आरोपित ने पहले मोमोज खिलाया और फिर प्लास्टर काटने वाले ब्लेड से पेट चीर दिया। दुपट्टे से मुंह दबाकर हत्या कर दी। युवती की ओर से शादी नहीं करने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी देने पर हत्याकांड को अंजाम दिया। कोर्ट ने आरोपितों को जेल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव अल्हैदादपुर खजुवा उर्फ कोपा निवासी 18 वर्षीय प्रियंका पुत्री स्वर्गीय हरस्वरुप का शव रविवार दोपहर घर से 20 मीटर दूर ईंख के खेत में पड़ा मिला था। मृतका की मां दयावती की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस और स्वाट टीम ने हत्या का राजफाश कर दिया। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि हत्याकांड में पुलिस ने शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव भैंसा निवासी नौबहार उर्फ नीव पुत्र राजन और रोहित पुत्र जगदीश निवासी गांव झिलमिल थाना नगीना को गिरफ्तार किया है। नौबहार अपनी ननिहाल कोपा में रहकर नगीना के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गजराज सैनी के यहां कंपाउंडरी करता था। उसका पड़ोस की प्रियंका से प्रेम संबंध हो गए थे। अक्सर वह चोरी-छिपे मिलते थे। इस दौरान प्रियंका ने नौबहार से शादी करने का प्रस्ताव रखा। उसने इंकार कर दिया। इस पर वह उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी थी। इसके चलते नौबहार ने हत्या की योजना बनाई। उसने अपने साथ काम करने वाले रोहित को भी वारदात में शामिल कर लिया।

    रात में आठ बजे आ गया था नगीना

    नौबहार ने शनिवार रात प्रियंका से मिलने का वायदा कर लिया। वारदात की रात आठ बजे वह भैंसा गांव से बाइक से नगीना आ गया। नगीना से उसने क्लीनिक से प्लास्टर काटने वाला ब्लेड लिया। इसके बाद रोहित के साथ जमकर शराब पी। शराब पीने के बाद उन्होंने एक दुकान से मोमोज पैक कराए। नौबहार और रोहित वायदे के अनुसार रात में एक बजे कोपा पहुंच गए। फोन कर युवती को घर के बाहर बुला लिया। करीब एक घंटे तक बातचीत की और मोमोज खाया। इसके बाद उसने ब्लेड से उसका पेट चीर दिया। कपड़े से मुंह दबा दिया। करीब एक घंटा दस मिनट के बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता में एसपी देहात रामअर्ज, प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, दारोगा जर्रार हुसैन मौजूद रहे।