Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीन पर हमला: प्रोफेसर आरती को पकड़ने में लगीं मेरठ पुलिस की पांच टीमें, फिर भी नहीं मिल रही लोकेशन

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 07:35 AM (IST)

    मेरठ निवासी डा. राजवीर सिंह सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में वेटनरी डीन के पद पर कार्यरत हैं। गत 11 मार्च की शाम को अपनी कार में सवा ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रोफेसर आरती को पकड़ने में लगीं मेरठ पुलिस की पांच टीमें

    मेरठ, जागरण संवाददाता। कृषि विवि के वेटनरी डीन पर हमला करने के मामले में दर्ज मुकदमे में मुख्य षडय़ंत्रकारी प्रोफेसर आरती भटेले को पकडऩे के लिए पुलिस की पांच टीमें काम कर रही हैं। मगर, हमले के सवा महीने बाद भी प्रोफेसर का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। इस मामले में मेरठ से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब प्रोफेसर ने अपनी जमानत की अर्जी हाईकोर्ट में दायर कर रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    कंकरखेड़ा की डिफेंस एंक्लेव कालोनी निवासी डा. राजवीर सिंह मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में वेटनरी डीन के पद पर हैं। 11 मार्च की शाम को डीन अपनी कार में सवार होकर कंकरखेड़ा घर जा रहे थे। विवि और हाईवे-58 के बीच वाली रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने डीन पर एक दर्जन से अधिक गोली चलाई, जिनमें से आधा दर्जन गोली डीन के शरीर को भेद गई थी। डीन का अस्पताल में उपचार के बाद अब वह अपने घर पर हैं, जहां उनके चिकित्सक बेटा-बेटी उपचार कर रहे हैं। डीन के बेटे की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों पर दौराला थाने में केस दर्ज कराया था।

    आरती को माना गया है मुख्य षडय़ंत्रकारी

    जांच के बाद पुलिस ने दो शूटर समेत अनिल बालियान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस पड़ताल में पाया गया कि अनिल बालियान वेटनरी कालेज की प्रोफेसर आरती भटेले का करीबी है। फिर एक ओर हापुड़ निवासी शूटर नदीम ने कोर्ट में सरेंडर किया था। होली पर प्रोफेसर अपने घर मध्यप्रदेश चली गई थी, उसके बाद से ही वह फरार है। डीन पर हमले के पीछे प्रोफेसर आरती भटेले को मुख्य षडय़ंत्रकारी माना गया। तभी से पुलिस की पांच टीमें महिला प्रोफेसर को गिरफ्तार करने के लिए खाक छान रही हैं। मगर, प्रोफेसर की लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रही। इस दौरान प्रोफेसर आरती की मेरठ कोर्ट में जमानत खारिज के बाद उनके अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दायर कर रखी है।

    इनका कहना है

    पुलिस की टीमें प्रोफेसर आरती की तलाश कर रही हैं, मगर अभी सही लोकेशन नहीं मिल पा रही है। हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दायर है, मगर पुलिस का प्रयास है कि उससे पहले ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाए।

    आशीष शर्मा, सीओ-दौराला।