Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Firing in Meerut : चाचा के साथ गाली-गलौज के विरोध पर भतीजे को मारी गोली, सनसनी

    By Vinod Phogat Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Wed, 17 Dec 2025 06:02 AM (IST)

    Meerut News : मेरठ में दुकान के बाहर बैठे चाचा-भतीजे ने दो गुटों के बीच विवाद शांत कराने की कोशिश की, लेकिन एक युवक ने चाचा से गाली-गलौज की। भतीजे के ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दुकान के बाहर बैठे चाचा-भतीजे ने दो गुटों के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। एक युवक चाचा के साथ गाली-गलौज करने लगा। वहीं मौजूद भतीजे ने विरोध किया तो झगड़ा कर रहे युवक धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद दो युवक आए और तमंचे से फायर कर दिया। पैर के पंजे में गोली लगने से भतीजा घायल हो गया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैैल गई।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की खुशहाल कालोनी गली नंबर तीन निवासी 40 वर्षीय सिराज ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा 18 वर्षीय जीशान शहर सर्राफा बाजार में सुनार की दुकान पर काम करता है। मंगलवार दोपहर वह दोनों गली के कोने पर किराना की दुकान के बाहर बैठे थे। तभी वहां चार युवक आए और आपस में झगड़ा करने लगे। उसने बीच-बचाव कराते हुए वहां से जाने को कहा। इस पर एक युवक अभद्रता करने लगा।

    पास में बैठे जीशान ने विरोध किया तो युवक भुगत लेने की धमकी देकर वहां से चले गए। करीब एक घंटे बाद बाइक पर दो युवक आए और तमंचे से फायर कर दिया। गोली जीशान के पैर के पंजे में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर आए तो हमलावर बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने घायल जीशान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन का कहना है कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।