मेरठ में पुलिस के सामने बेधड़क बिके पटाखे, DM-SSP के आदेश हवा में; WhatsApp ग्रुप बनाकर 600 में बिका 150 का डिब्बा
दीपावली पर प्रदूषण को रोकने के लिए मेरठ में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन इसके बावजूद पुलिस की मौजूदगी में पटाखों की बिक्री होती रही। दौराला में डेढ़ करोड़ के पटाखे बिके और लोगों ने खूब आतिशबाजी की। अधिकारियों ने पटाखे बेचने और जलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

जागरण संवाददाता, मेरठ। दीपावली पर प्रदूषण की रोकथाम को लेकर प्रशासन ने जिले में पटाखे जलाने एवं बेचने पर प्रतिबंध पर लगाया था। उसके बाद भी पुलिस के सामने बेधड़क पटाखो की बिक्री हुई। दौराला पुलिस का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, यहां पुलिस खड़े होकर पटाखे बिकवा रही है। बताया गया कि दौराला क्षेत्र में डेढ़ करोड़ के पटाखे बिके है।
डीएम ने भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी थी कि वह पटाखे बेचने वाले और जलाने वालों पर नजर रखे। एसएसपी विपिन ताडा ने हर थाना प्रभारी को पटाखे बेचने पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके अधिकारियों के आदेश का कोई असर न तो शहर में दिखा, न ही देहात में।
लोगों ने खूब आतिशबाजी की और पटाखे जलाए।
150 का डिब्बा 600 रुपये में मिला
वाट्सएप ग्रुप बनाकर बेचे पटाखे
इन थाना क्षेत्रों में बिके पटाखे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।