मेरठ से सहारनपुर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, बड़ा हादसा टला
Fire In Train मेरठ के सिटी स्टेशन पर शनिवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सहारनपुर जा रही कोयले से लदी एक मालगाड़ी के वैगन में आग लग गई। हालांकि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। ट्रेन आगे बढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो जाता।

मेरठ, जागरण संवाददाता। मेरठ के सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शनिवार की सुबह मालगाड़ी के एक बैगन में आग लग गई। जिसे फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद बुझाया। मालगाड़ी कोयला लेकर सहारनपुर जा रही थी। मालगाड़ी जब रवाना हुई तो कर्मचारियों ने एक वैगन में धुआं उठता देखा। इस दौरान मालगाड़ी प्लेटफार्म से आगे निकल गई थी।

समय लेते पता चल गया नहीं तो...
लोको पायलट को सूचना देकर मालगाड़ी को फिर से बैक करा कर प्लेटफार्म पर लाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। उस दौरान स्टेशन पर अफरातफरी मची रही है। एक नंबर से गुजरने वाली सटल को 4 नंबर से गुजारा गया। आग पर काबू पाने के बाद 8.45 बजे मालगाड़ी रवाना हुई। यह तो गनीमत रही थी आग लगने की सूचना स्टेशन पर ही पता लग गयी। अगर ट्रेन आगे बढ़ जाती तो हवा से आग दूसरे डब्बे में भी फैल जाती और लाखों का नुकसान हो जाता। बताते चलें इसके पहले दौराला में सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई थी।
बचत भवन में कोविड कंट्रोल रूम में भी आग
स्टेशन पर मालगाड़ी के अलावा मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में कोविड कंट्रोल रूम में भी शनिवार की सुबह करीब धुआं निकलने पर आग लगने की जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात होमगार्ड कर्मचारियों को हुई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग की घटना को लेकर यहां पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।
ज्यादा नुकसान नहीं हुआ
बचत भवन में कोविड कंट्रोल रूम का संचालन हो रहा है। शनिवार सुबह कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड ने बचत भवन से धुआं निकलता देखा तो अधिकारियों को सूचना दी साथ ही फायर ब्रिगेड को भी फोन किया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बचत भवन की खिड़की को तोड़कर आग पर काबू किया। समय रहते आग पर काबू होने के कारण अधिक नुकसान नहीं हो सका।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।