Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लकड़ियों के ढेर में लगी आग..कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 07:44 PM (IST)

    मवाना के मोहल्ला काबली गेट स्थित कब्रिस्तान में कूड़ी के ढेर में शुक्रवार को अपराह्न सुलग रही चिगारी पास ही लकड़ियों में जा गिरी जिससे आग लग गई।

    Hero Image
    लकड़ियों के ढेर में लगी आग..कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

    मेरठ, जेएनएन। मवाना के मोहल्ला काबली गेट स्थित कब्रिस्तान में कूड़ी के ढेर में शुक्रवार को अपराह्न सुलग रही चिगारी पास ही लकड़ियों में जा गिरी, जिससे आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। वहां कूड़ी व लकड़ियां धू-धूकर जलने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मोहल्ला काबली गेट अंतर्गत बुढ्ढा पीर कब्रिस्तान में पड़ी कूड़ी के ढेर में मोहल्लेवासी द्वारा गरम राख डालने के चलते चिगारी सुलग रही थी। इस दौरान तेज हवा के कारण लपटें उठने लगी और चिंगारी से पास ही पड़ी लकड़ियों ने भी आग पकड़ ली। कूड़ी के साथ लकड़ियां भी जलने लगी। देखते ही देखते आग के विकराल रूप धारण कर लिया। उधर, सूचना मिलते ही पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी सतीश कुमार व राहुल फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू करने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

    एचटी लाइन की चिगारी से गन्ने की फसल जली : बहसूमा के गांव भंडोरा में शुक्रवार को एचटी लाइन की चिगारी से गन्ने की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से बामुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग 10 बीघा गन्ना जल चुका था।

    गांव भंडोरा निवासी किसान रविदर के खेत के ऊपर से एचटी लाइन जा रही है। तेज हवा के कारण शुक्रवार को लगभग दस बजे एचटी लाइन के तार आपस में मिल गए। इस दौरान निकली चिगारी गन्ने की फसल में आग लग गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी किसान की करीब 10 बीघा फसल जल गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित ने थाने पर ऊर्जा निगम के खिलाफ तहरीर दी है। साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर एसडीएम को शिकायत पत्र दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner