Meerut News: फ्रिज के ऊपर रखे दीपक से कमरे में लगी आग, पूरा सामान जला
मेरठ के लालकुर्ती इलाके में एक घर में दीपक से आग लग गई जिससे कमरे में रखा सामान जल गया। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची थीं लेकिन आग नियंत्रण में होने के कारण लौट गईं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

जागरण संवाददाता, मेरठ। लालकुर्ती में बकरी मुहल्ले में एक मकान में फ्रिज के ऊपर रखे दीपक से आग लग गई। आग से कमरे में रखा पूरा सामान जल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं, दमकल की तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग को काबू होते देख वापस लौट गई। गनीमत रही आग से कोई हताहत नहीं हुआ।
लालकुर्ती छोटा बाजार स्थित बकरी मुहल्ले में पंकज यादव पुत्र पन्नी लाल यादव परिवार के साथ रहते है। बुधवार रात करीब पौने दस बजे पंकज यादव की बेटी मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में रखे मंदिर में पूजा करने के बाद भूलवश दीपक को फ्रिज के ऊपर रख दिया। इसके बाद वह कमरे को बंद कर नीचे आ गई।
कुछ देर बाद दीपक से फ्रिज ऊपर रखे कवर में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग से कमरे में रखा सिंगल बैड, सोफा और कपड़ों सहित अन्य सामान जल गया। कमरे से आग की लपटें निकली देख पंकज यादव शोर मचाते हुए ऊपर पहुंचा और कमरा खोलकर देखा तो पूरा सामान जल रहा था।
शोर-शराबा होते ही आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और आग पर काबू करने में जुट गए। वहीं, सूचना मिलते ही लालकुर्ती थाना प्रभारी हरेंद्र जादौन मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को आग की सूचना दी। इसके बाद पुलिस लोगों की मदद से आग पर काबू करने में जुट गई।
थाना प्रभारी हरेंद्र जादौन का कहना है कि आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। आग का कारण दीपक से लगना बताया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।