सहारनपुर में किन्नर समाज के दो गुटों में चले लाठी-डंडे आधा दर्जन घायल
सहारनपुर में किन्नर समाज के दो गुटों में चले लाठी डंडे में आधा दर्जन घायल। इलाके के विवाद को लेकर चल रहे फैसले में हुई मारपीट। दोनों गुटों ने थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर ।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। गत करीब पन्द्रह बीस दिन से इलाके के बंटवारे को लेकर किन्नर समाज के दो गुटों रेणू व ममता के बीच चल रहे विवाद में फैसले को लेकर किन्नर समाज के जिम्मेदार लोगों के बीच किसी बात को लेकर पंचायत में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे धारदार हथियार चले, जिसमें करीब आधा दर्जन किन्नर घायल हो गए।
किन्नरों के दोनों गुटों ने थाना पहुंच तहरीर देते एक दूसरे पर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया। मंगलवार को करीब पांच बजे रेणु किन्नर के घर पर किन्नर समाज के जिम्मेदार लोगों द्वारा दोनो गुटो के बीच सुलह कराने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में क्षेत्र बटवारे को लेकर दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई जिसके बाद दोनों गुट आमने सामने आ गए व दोनो गुटो में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले जिसमें रेणु पक्ष के किन्नर पापिन,रश्मि,आंसू,मीनू समेत दोनों पक्ष के आदि करीब आधा दर्जन के किन्नर घायल हो गए।
थाना पहुंचे रेणु व ममता पक्ष किन्नरों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते थाना में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।