Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisan Income: उत्तर प्रदेश में अब दोगुनी होगी किसानों की आय, ये फॉर्मूला आएगा काम

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 02:00 PM (IST)

    उद्यान विभाग के उप निदेशक डा. विनीत कुमार ने इसमें जल संरक्षण पर जोर दिया और औद्यानिक खेती के लिए प्रेरित किया। कहा कि औद्यानिक खेती से किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने पालीहाउस में संरक्षित खेती ड्रिप इरीगेशन आम आलू आदि फसलों की नवीन प्रजातियों के बारे में किसानों को बताया। जिले भर के बागवानी करने वाले किसानों को आमंत्रित किया गया।

    Hero Image
    Kisan Income: उत्तर प्रदेश में अब दोगुनी होगी किसानों की आय, ये फॉर्मूला आएगा काम

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उप्र राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) लखनऊ द्वारा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहयोग से बागवानी फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें जिले भर के बागवानी करने वाले किसानों को आमंत्रित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्यान विभाग के उप निदेशक डा. विनीत कुमार ने इसमें जल संरक्षण पर जोर दिया और औद्यानिक खेती के लिए प्रेरित किया। कहा कि औद्यानिक खेती से किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने पालीहाउस में संरक्षित खेती, ड्रिप इरीगेशन, आम, आलू आदि फसलों की नवीन प्रजातियों के बारे में किसानों को बताया।

    केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के विज्ञानी डा. अनुज कुमार भटनागर व सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय से विज्ञानी डा. सत्यप्रकाश ने तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम में हाफेड के प्रबंध निदेशक अंजनी कुमार श्रीवास्तव, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के उप निदेशक डीके वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार, प्रभारी विपणन शैलेंद्र कुमार सुमन व विपणन विकास अधिकारी राजीव कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।