गायिका फरमानी नाज के ममिया ससुर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज
Farmani Naaz गायिका फरमानी नाज और उनके ससुराल मुजफ्फरनगर के गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी फरमान का आरोप है कि उनकी बहन फरमानी के पति इमरान के मामा अब्बास निवासी नंगलातासी मेरठ उन्हें कई दिन से फोन पर धमकियां दे रहे हैं।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Farmani Naaz इंडियन आयडल फेम, यू-ट्यूब गायिका और हर-हर शंभू गाने के बाद फिर चर्चा में आईं फरमानी नाज के ममिया ससुर के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने एवं मानसिक उत्पीड़न करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
फरमानी के भाई ने लगाया आरोप
खतौली क्षेत्र के रतनपुरी के गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी फरमान मोहम्मद पुत्र मो. आरिफ का आरोप है कि उनकी बहन फरमानी के पति इमरान के मामा अब्बास पुत्र गाजुद्दीन निवासी नंगलातासी, कंकरखेड़ा मेरठ उन्हें कई दिन से फोन पर धमकियां दे रहे हैं। ससुराल पक्ष के लोग इंटरनेट मीडिया पर फरमानी के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं। मारपीट का एक वीडियो भेजकर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इसका उद्देश्य उनका मानसिक उत्पीड़न करना है।
सोमवार को भी फोन पर धमकी देने का आरोप
आरोप है कि सोमवार को भी फोन पर धमकियां दी गईं। इसके बाद फरमान ने स्वजन के साथ रतनपुरी थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को वीडियो और रिकार्डिंग भी साक्ष्य के तौर पर सौंपी गई हैं। इंस्पेक्टर मिथुन दीक्षित ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष द्वारा उपलब्ध कराए साक्ष्यों के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है।
शुक्रवार को ससुराल पहुंचीं थीं फरमानी, पति पर लगाया था दूसरा निकाह करने का आरोप
मेरठ, जागरण संवाददाता। फरमानी नाज गत शुक्रवार को मेरठ के गढ़ रोड स्थित हसनपुर कदीम गांव में अपनी ससुराल पहुंचीं थीं। उन पर हंगामा करने का आरोप लगा था। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। हसनपुर कदीम गांव निवासी इमरान के अनुसार काफी समय पहले उनका और फरमानी का अलगाव हो चुका है। शुक्रवार को फरमानी कुछ लोगों के साथ अचानक गांव पहुंचींं थीं। इमरान ने घर पर मौजूद महिला के साथ मारपीट का आरोप भी लगाया। हंगामा होने पर पड़ोसी मौके पर आ गए और हंगामा शांत कराया।
हंगामे की पुलिस को दी थी सूचना
इसके बाद फरमानी गांव में ही कई लोगों के घर भी गईं थीं। उधर, इस बीच किसी ने गांव स्थित पुलिस चौकी पर हंगामा होने की सूचना दे दी। पुलिस भी इमरान के घर पहुंची, लेकिन तब तक फरमानी वहां से जा चुकी थीं।
तलाक दिए बिना निकाह करने का आरोप
फरमानी नाज ने पति पर उसे कानूनी तौर पर तलाक दिए बना दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया था। बताते हैं कि फरमानी नाज का निकाह 25 मार्च 2018 में हसनपुर कदीम निवासी इमरान पुत्र खलील के साथ हुई थी। बताते हैं कि एक वर्ष बाद बेटा (अर्श) पैदा होने के साथ विवाद शुरू हो गए और वह अपने मायके आ गई। वर्ष 2021 में फरमानी ने पति इमरान पर तीन तलाक देने के साथ ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर रतनपुरी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।