सेना का फर्जी अफसर बनकर बड़ा खेला कर गया ये शख्स, PhD की छात्रा से ठगी; पुलिस ने किया गिरफ्तार
मेरठ में एक पीएचडी छात्रा सेना के फर्जी अफसर के झांसे में आ गई जिसने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए उससे दोस्ती की। आरोपी ने छात्रा को ऋषिकेश ले जाकर उससे 5.33 लाख रुपये ठगे और दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी अर्पित राज को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से लैपटॉप मोबाइल और नेवी के दस्तावेज बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सेना का फर्जी अफसर बनकर पीएचडी की छात्रा से 5.33 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने छात्रा को ऋषिकेश ले जाकर अभद्रता भी की थी। पुलिस अब आरोपित की साथी की तलाश में जुटी है।
मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी एक युवती पीएचडी कर रही है। छात्रा की मुलाकात बैटर हाफ मैट्रीमोनियल साइट से सेना के अफसर से हुई थी। आरोपित ने अफसर की ड्रेस में अपनी प्रोफाइल रोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मकान नंबर जे-30, डिफेंस एन्कलेव, गोयला ताजपुर रोड थाना छाबला नई दिल्ली बनाकर वैवाहिक साइट पर डाल रखी थी।
वैवाहिक साइट के माध्यम से छात्रा और आरोपित की बीच फोन पर बातचीत होने लगी। इसके बाद छात्रा से मिलने मेरठ आया और फिर उसे ऋषिकेश घुमाने ले गया। यहां आरोपित ने छात्रा की मुलाकात अपने दोस्त अर्पित राज पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी वाजिदपुर पंचशील नगर थाना बाढ़ जिला पटना, बिहार व हाल पता मकान नंबर 189 ढाका थाना मुखर्जीनगर दिल्ली से कराई।
इसके बाद आरोपित ने छात्रा से बहन की शादी के नाम पर 5.33 लाख रुपये उधार लिए थे। आरोप था कि अर्पित ने होटल के कमरे में छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास भी किया था। छात्रा ने अपनी रकम वापस मांगी तो वह आनाकानी करने लगा।
साइबर सेल थाना पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस रोहित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शनिवार को पुलिस ने अर्पित राज को मुखर्जी नगर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। अर्पित के कब्जे से एक मोबाइल, लैपटाप, इंडियन नेवी का फाइल कवर व लिफाफे (लोगो सहित), चार डायरी, जिन पर इंडियन नेवी का लोगो लगा है। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।