Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharanpur News: पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के तीनों बेटों और भाई की जमानत अर्जी खारिज

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2022 07:40 PM (IST)

    पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के तीनों बेटों व भाई महमूद अली की जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत अर्जी निरस्त कर दी। इसी के साथ उन्‍हें 14 दिन के रिमांड पर जेल भेजने के आदेश पारित किए।

    Hero Image
    पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के तीनों बेटों और भाई की जमानत अर्जी खारिज

    सहारनपुर, जागरण संवाददाता। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के तीनों बेटों जावेद, अफजाल, अलीशान तथा भाई महमूद अली की जमानत अर्जी अदालत ने निरस्त कर दी है। 

    अदालत के समक्ष रिमांड पर की गई आपत्ति 

    आरोपितों की ओर से सोमवार को अदालत के समक्ष रिमांड पर आपत्ति की गई थी। इसमें कहा गया था कि यह केस चार साल पुराना है। महिला का कोई मेडिकल नहीं हुआ है और न ही उसके 164 के बयान कराए गए हैं। वहीं, आरोपितों की ओर से की गई आपत्ति पर अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक गुलाब सिंह ने विरोध जताया और उनका आपराधिक इतिहास तलब किए जाने की याचना की गई। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के प्रभारी न्यायाधीश ने मामले की प्रकृति को गंभीर माना और जमानत अर्जी निरस्त कर दी। साथ ही 14 दिन के रिमांड पर जेल भेजने के आदेश पारित किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की लाश मिलने से सनसनी 

    सहारनपुर,  जागरण संवाददाता। कुतुबशेर थानाक्षेत्र के गांव उनाली के जंगल में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुतुबशेर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि सोमवार की दोपहर में उनाली गांव के ग्रामीण अपने खेतों से लौट रहे थे। जब वह गांव के एक किसान के नलकूप के पास एक महिला की लाश रोड से पांच मीटर की दूरी पर एक खेत में पड़ी हुई है। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने उसी समय फोरेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा तो महिला सलवार सूट में थी। उसकी उम्र 30 से 35 साल है। महिला की पहचान के लिए उनाली से ग्रामीण बुलाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि महिला कई दिन से खाना मांगते हुए गांव में देखी जा रही थी। जहां पर महिला की लाश मिली है, उससे कुछ दूरी पर एक नलकूप है। इस नलकूप पर एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल और समोसे चटनी भी मिली है। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।