Live Encounter: एक लाख का इनामी जुबेर ढेर, सीओ और कांस्टेबल को लगी गोली
रविवार दोपहर जुबेर ने अपने दो साथियों के साथ दौराला में हाईवे पर बाइक लूटी थी। सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पबरसा रोड पर आमना-सामना हो गया।
मेरठ, जेएनएन। दौराला के पबरसा रोड पर बाइक लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश जुबेर मारा गया और दो बदमाश फरार हो गए। सीओ जितेंद्र कुमार, एसओ दौराला रितेश कुमार और हेड कांस्टेबल कुलवंत सिंह को भी गोली लगी है।
बाइक लूटी थी
रविवार दोपहर जुबेर ने अपने दो साथियों के साथ दौराला में हाईवे पर बाइक लूटी थी। सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पबरसा रोड पर आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। बदमाशों की बाइक और लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है। बदमाश के पास से 9 एमएम की पिस्टल भी मिली है।
किन्नर पर की थी फायरिंग
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में गत रविवार की रात कुख्यात जुबेर निवासी शालीमार गार्डन ने कुछ साथियों के साथ घर के बाहर बैठे एक किन्नर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उससे 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इससे एक दिन पहले एक सटोरिए के घर भी फायरिंग कर साढ़े छह लाख रुपए लूट लिये थे। जुबेर पर सूरत के व्यापारी की हत्या का भी आरोप है। इसमें वह वांछित चल रहा था। जुबेर पर 50 हजार का मेरठ से और 50 हजार का गुजरात से इनाम था।
बाइक लूटी थी
रविवार दोपहर जुबेर ने अपने दो साथियों के साथ दौराला में हाईवे पर बाइक लूटी थी। सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पबरसा रोड पर आमना-सामना हो गया। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। बदमाशों की बाइक और लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है। बदमाश के पास से 9 एमएम की पिस्टल भी मिली है।
किन्नर पर की थी फायरिंग
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में गत रविवार की रात कुख्यात जुबेर निवासी शालीमार गार्डन ने कुछ साथियों के साथ घर के बाहर बैठे एक किन्नर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उससे 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इससे एक दिन पहले एक सटोरिए के घर भी फायरिंग कर साढ़े छह लाख रुपए लूट लिये थे। जुबेर पर सूरत के व्यापारी की हत्या का भी आरोप है। इसमें वह वांछित चल रहा था। जुबेर पर 50 हजार का मेरठ से और 50 हजार का गुजरात से इनाम था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।