ELI Yojana: कर्मचारियों के लिए सरकार ले आई नई योजना, मिलेंगे 15 हजार रुपये; कंपनियों को भी होगा बड़ा फायदा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रोजगार प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत पहली बार नौकरी करने वालों को 15 हजार तक वेतन मिलेगा और नियोक्ताओं को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य 99446 करोड़ रुपये के खर्च से 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित करना है। भुगतान सीधे कर्मचारियों और नियोक्ताओं के खातों में किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मेरठ। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय ने यह जानकारी दी है। इस योजना के तहत जहां पहली बार रोजगार करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का वेतन (15 हजार रुपये तक) मिलेगा।
वही नियोक्ताओं को अतिरिक्त रोजगार पैदा करने के लिए दो साल की अवधि के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। ईएलआइ योजना का लक्ष्य 99,446 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ दो वर्षो की अवधि में देश में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के सृजन को प्रोत्साहित करना हैं।
योजना के 2 भाग
इस योजना में दो भाग हैं। भाग-ए पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन। भाग-बी नियोक्ताओं को सहायता। योजना के भाग-ए के अंतर्गत पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को सभी भुगतान आधार ब्रिज भुगतान प्रणाली (एबीपीएस) का उपयोग करके डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) मोड के माध्यम से किये जायेंगे। भाग-बी के अन्तर्गत नियोक्ताओं को भुगतान सीधे उनके पैन-लिंक्ड खातों में किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।