Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPPCL: बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगा ये खास फायदा, बस फोन में डाउनलोड करें यूपीपीसीएल कन्ज्यूमर ऐप

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 01:45 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कंज्यूमर एप से उपभोक्ता घर बैठे बिजली संबंधी सुविधाएं पा सकते हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि एप से बिजली बिल भुगतान बिल जनरेट करने भुगतान स्थिति व बिजली खपत की जानकारी मिलती है। उपभोक्ता नाम पता बिल सुधार श्रेणी परिवर्तन कनेक्शन स्थानांतरण व सौर ऊर्जा आवेदन भी कर सकते हैं।

    Hero Image
    बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे मिलेगा ये खास फायदा

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कंज्यूमर एप से उपभोक्ता घर बैठे बिजली संबंधी सुविधाएं पा सकते हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटड की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि एप के माध्यम से उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान, स्वयं बिल जनरेट करना, आनलाइन भुगतान की स्थिति, बिजली खपत की जानकारी आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एप उपभोक्ता को को, कभी से प्रदेश में कहीं का बिजली के बिल का भुगतान करने की सुविधा देता है। एप में उपभोक्ता नाम सुधार, पता सुधार, बिल सुधार अनुरोध, श्रेणी परिवर्तन अनुरोध, कनेक्शन स्थानांतरण, सौर ऊर्जा रूफटाप का आनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए इस एप का इस्तेमाल बेहद सुविधाजनक बनाया गया है।

    किसानों के लिए 12 घंटे हो नलकूप की बिजली आपूर्ति

    वहीं, धामपुर में तहसील परिसर में मंगलवार काे भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक बैठक हुई। जिसमें किसानों के लिए नलकूप की विद्युत आपूर्ति को कम करने को लेकर नाराजगी जताई। पदाधिकारियों ने किसानों के लिए नलकूप की आपूर्ति 12 घंटे करने की मांग की है।

    धामपुर तहसील परिसर में ज्ञापन सौंपते भाकियू भानू के पदाधिकारी व किसान। जागरण

    तहसील परिसर में हुई बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौहान के नेतृत्व में और तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पदाधिकारियों किसानों ने कई समस्याओं के समाधान की मांग की। जिसमें बेसहारा पशुओं और गुलदार की समस्या से छुटकारा दिलाने, सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने, गांव कल्याणपुर फीडर को संचालित करने, किसानों का पूरा कर्ज माफ करने और किसानों की समस्याओं के समाधान को किसान आयोग का गठन करने की मांग की।

    किसानों ने नलकूप की विद्युत आपूर्ति 12 घंटे सुबह सात से शाम सात बजे तक करने की मांग की है। उनका कहना है कि सिंचाई के लिए नहरों में पानी नहीं है, ऐसे में अब नलकूपों से सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति में भी कटौती की जा रही है।

    ऐसे में किसान फसलों की सिंचाई कैसे करें। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन देने वालों में यश चौहान, राजेंद्र कुमार, चंद्रप्रकाश सिंह, उदयराम सिंह, मोहम्मद फहाद, समद, गुलफाम, लवकुश, इंदर सिंह, सतीश कुमार आदि शामिल रहे।

    ये भी पढे़ं - 

    यूपी में इस बार गर्मी की छुट्टियों में भी स्कूल जाएंगे बच्चे! वजह जानकर आप भी करेंगे सरकार की तारीफ