मुजफ्फरनगर में एक जगह से चोरी कर दूसरी जगह लगा दिए बिजली के खंभे, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर के गांव शेरनगर के पास विद्युत लाइन डाली जा रही है। इसके चलते शेरनगर साइट पर लाइन में लगने के लिए बड़ी संख्या में खंभे रखे गए थे। कई दिन पूर्व साइट से 13 खंभे चोरी कर लिए गए।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शेरनगर से विद्युत लाइन में लगने वाले 13 खंभे चोरी कर लिए गए। अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पता चला कि चोरी के खंभे खतौली स्थित एक कालोनी में लगाए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
यह है मामला
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरनगर के पास एनसीसी लिमिटेड कंपनी द्वारा विद्युत लाइन डाली जा रही है। इसके चलते शेरनगर साइट पर लाइन में लगने के लिए बड़ी संख्या में खंभे रखे गए थे। कई दिन पूर्व साइट से 13 खंभे चोरी कर लिए गए। जांच में पता लगा कि उक्त खंभे खतौली की शेखपुरा कालोनी में लगा दिए गए। सूचना पाकर कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कालोनी में लगे खंभे शेरनगर साइट से चोरी किए गए हैं। कंपनी के अधिकारी शशिकांत शर्मा ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उक्त खंभे 16 जून से पूर्व चोरी किए गए हैं। शशिंकात ने तहरीर के माध्यम से बताया कि उक्त कालोनी में खंभे लगाने का ठेका कालोनी के मालिकों ने राहुल तोमर निवासी आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाइन को दिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
रजवाहे में गिरने से बाइक सवार तीन घायल
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। कस्बा भोकरहेडी-बसेडा मार्ग पर रात्रि में बाइक रजवाहे में गिरने से तीन युवक घायल हो गए। सहारनपुर जिले के रानीपुर बाजार निवासी अंशुल भारद्वाज, शुभम राणा, नव प्रभात त्यागी बीते शनिवार कर देर रात्रि शुकतीर्थ से बाइक से घर लौट रहे थे कि जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी -बसेडा मार्ग पर गांव रहमतपुर रजवाहे के पास पहुंचे तो अचानक बाइक रजवाहे में जा गिरी। जिससे तीनों बाइक सवार युवक घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर उप निरीक्षक रेशमपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया। कडी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने घायलों की बाइक को भी से रजवाहे से ढूंढ बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक प्रेमप्रकाश शर्मा ने बताया कि घायलों का उपचार कराया जा रहा है, उनके स्वजन को भी सूचना दे दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।