Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में एल्डर हेल्पलाइन का हो रहा ट्रायल, शिकायत करने पर मिलेगी हर प्रकार की सहायता

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 12:15 AM (IST)

    मेरठ में जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण-अधिनियम के तहत समस्त परेशानियों के निवारण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। इससे उन्‍हें राहत मिलेगी।

    Hero Image
    मेरठ में बहुत जल्‍द ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्‍पलाइन शुरू हो जाएगी।

    मेरठ, जेएनएन। मेरठ में वरिष्ठ नागरिकों को बुढ़ापे में होने वाली दिक्कतों से निजात के लिए एल्डर हेल्पलाइन शुरू की गई है। जिसका ट्रायल जारी है। हेल्पलाइन के नंबर 14567 पर काल करते पर पीड़ति को तमाम तरह की दिक्कतों से निजात के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण-अधिनियम के तहत समस्त परेशानियों के निवारण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। इस हेल्पलाइन को एल्डर लाइन नाम दिया गया है। हेल्पलाइन का नंबर 14567 है। जिस पर वरिष्ठ नागरिक काल कर अपने समस्याओं के संबंध में अवगत करा सकेंगे और उसकी समस्याओं का निदान हो सकेगा।

    मुख्य रूप से हेल्पलाइन पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सगे पुत्र व पुत्री द्वारा भरण-पोषण की व्यवस्था कराना, वृद्धावस्था पेंशन व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड दिलाना, कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीका लगवाने में मदद करना, अस्वस्थ होने पर सरकारी अस्पताल में इलाज और संक्रमित होने पर इलाज कराने की व्यवस्था करना, अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराना, गरीब व असहाय को वृद्धाश्रम में रखना और संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित सहयोग और सलाह भी हेल्पलाइन पर दी जाएगी।