मेरठ में एल्डर हेल्पलाइन का हो रहा ट्रायल, शिकायत करने पर मिलेगी हर प्रकार की सहायता
मेरठ में जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण-अधिनियम के तहत समस्त परेशानियों के निवारण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। इससे उन्हें राहत मिलेगी।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में वरिष्ठ नागरिकों को बुढ़ापे में होने वाली दिक्कतों से निजात के लिए एल्डर हेल्पलाइन शुरू की गई है। जिसका ट्रायल जारी है। हेल्पलाइन के नंबर 14567 पर काल करते पर पीड़ति को तमाम तरह की दिक्कतों से निजात के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण-अधिनियम के तहत समस्त परेशानियों के निवारण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन शुरू की जा रही है। इस हेल्पलाइन को एल्डर लाइन नाम दिया गया है। हेल्पलाइन का नंबर 14567 है। जिस पर वरिष्ठ नागरिक काल कर अपने समस्याओं के संबंध में अवगत करा सकेंगे और उसकी समस्याओं का निदान हो सकेगा।
मुख्य रूप से हेल्पलाइन पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सगे पुत्र व पुत्री द्वारा भरण-पोषण की व्यवस्था कराना, वृद्धावस्था पेंशन व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड दिलाना, कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीका लगवाने में मदद करना, अस्वस्थ होने पर सरकारी अस्पताल में इलाज और संक्रमित होने पर इलाज कराने की व्यवस्था करना, अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराना, गरीब व असहाय को वृद्धाश्रम में रखना और संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित सहयोग और सलाह भी हेल्पलाइन पर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।