Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घुड़चढ़ी के दौरान युवक ने लगाई छलांग, आई कांच टूटने की आवाज; घरवालों ने पलटकर देखा तो निकल गई चीख

    मेरठ के कुशावली गांव में शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय हिमांशु की मौत हो गई। शराब की बोतल कमर में फंसाकर दीवार कूदते समय वह गिर पड़ा जिससे बोतल टूटकर उसके पेट में घुस गई। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और स्वजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 03 Feb 2025 02:45 PM (IST)
    Hero Image
    घुड़चढ़ी के दौरान शराब की बोतल टूटकर युवक के पेट में घुसी, मौत - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, सरधना। थाना क्षेत्र के कुशावली गांव में आयोजित एक शादी समारोह में कमर में शराब की बोतल फंसाकर दीवार कूद रहे युवक की पेट में कांच घुसने से मौत हो गई। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि स्वजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। कुशावली गांव निवासी अजय पुत्र सुधीर की शनिवार रात गांव में घुड़चढ़ी चल रही थी। घुड़चढ़ी में अजय के तहेरे भाई 22 वर्षीय हिमांशु पुत्र संजीव से किसी ने शराब की बोतल मंगाई थी।

    हिमांशु घेर में रखी शराब की बोतल को कमर में पैंट के नीचे दबाकर चल दिया। बताया गया कि जब वह स्वजन से चोरी-छीपे शराब की बोतल लेकर घेर से चला। तभी परिवार का कोई सदस्य रास्ते में मिल गया। जिसे देख वह वापस घेर में चला गया।

    पैर फिसलने से गिरा हिमांशु

    हिमांशु ने शराब की कांच की बोतल पैंट में दबा ली और घेर की दीवार की ऊंचाई कम होने पर वहां लगे नल पर पैर रखकर दीवार कूदने लगा। तभी उसका पैर फिसल गया और वह पीछे गिर गया। पीछे गिरते ही शाराब की कांच की बोतल टूट गई और कांच उसके पेट में घुस गया।  वह लहुलूहान हो गया।

    घरवालों ने देखा तो चीख निकल गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। स्वजन ने घुड़चढ़ी का कार्यक्रम बीच में ही रोक दिया और घायल काे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    युवक की मौत की खबर लगते ही सवजन व शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। शादी की खुशी पल भर में मातम में बदल गई। स्वजन युवक के शव को लेकर घर पहुंचे। रविवार को स्वजन ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

    मातम में बदली शादी की खुशियां

    घुड़चढ़ी के दौरान हुए हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। हिमांशु की मौत के बाद अजय की शादी की केवल औपचारिकता निभाई गई। स्वजन ने बताया कि मृतक हिमांशु होनहार था। वह बाहर रहकर निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था।

    चचेरे भाई अजय का शनिवार को मढ़े का कार्यक्रम हुआ। शाम को घुड़चढ़ी चल रही थी। बताया कि शादी में शामिल होने को हिमांशु शनिवार को ही छुट्टी लेकर घर पहुंचा था। नादानी में हुए इस हादसे ने शादी की खुशियों को पलभल में मातम में बदल दिया।