Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Durga Puja 2022: मेरठ में देवी को प्रसन्न करने के लिए भक्तों ने किया धुनुची नृत्य, ढोल नगाड़ों के साथ हुई आरती

    By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATT
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 07:30 AM (IST)

    Durga Puja 2022 मेरठ में दुर्गा पूजा उत्‍सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां सदर दुर्गा बाड़ी मेंमां के स्नान के उपरांत पूजा अर्चना और आरती की गई। शाम को महिलाओं और पुरुषों ने तरह तरह से धुनुची नृत्य कर देवी को रिझाया। बड़ी संख्‍या लोग थे।

    Hero Image
    Durgabari Meerut सदर दुर्गा बाड़ी मेरठ में रविवार को सप्तमी पूजन हुआ।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Durga Puja in Meerut मेरठ में सदर दुर्गा बाड़ी में रविवार को सप्तमी पूजन हुआ। सुबह मां के स्नान के उपरांत पूजा अर्चना और आरती की गई। शाम को महिलाओं और पुरुषों ने तरह तरह से धुनुची नृत्य कर देवी को रिझाया। ढोल नगाड़ों के साथ हुई आरती के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैरायटी कार्यक्रमों का आयोजन

    समिति के प्रधान सचिव श्री अभय मुखर्जी नेबंगाली दुर्गाबाड़ी समिति की शाखा फ्रेंडस यूनियन ड्रामाटिक क्लब द्वारा बंगाली थिएटर और वैरायटी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समिति के प्रधान सचिव अभय मुखर्जी, अजय मुखर्जी, नविंदु राय चौधरी, प्रदीप मुखर्जी, अशोक चौधरी गौतम मुखर्जी, उज्जवल, डा. सुब्रत सेन, गोविंद विश्वास व पूजा सचिव सत्यजीत मुखर्जी मौजूद रहे।

    कालरात्रि की महिमा का बखान

    सदर घंटाघर के पास लगे पंडाल में देवी को पुष्पांजलि अर्पित की गई। सर्वो जनिन दुर्गा पूजा समिति के सभा पति एसके भादुड़ी, तापस पाल मौजूद रहे। सदर लालकुर्ती शक्तिधाम मंदिर में ऋषि नीरज मणि ने देवी कालरात्रि की महिमा का बखान किया। कहा नाम सिमरन और परमात्मा की शक्ति ही मनुष्य के काम आती है। इसके पहले सदर दुर्गाबाड़ी में शनिवार को बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति की ओर से षष्टी पूजा का आयोजन किया गया। मां के साज शृंगार के साथ-साथ कलश स्थापना की गई। मां के आगमन पर बंगाली विवाहित महिलाओं ने निर्जला उपवास कर नारियल और तिल के लड्डू तैयार किए। बंगाल की पुरानी परंपरा के अनुसार किसी भी शुभ कार्य के लिए नारियल के लड्डू बनाए जाते हैं।

    देवी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

    ऐसे में मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने एकत्रित होकर पारंपरिक तरीके से नारियल खिसकर उसके लड्डू तैयार कर मां दुर्गा को उनका भोग लगाया गया। संध्या काल में देवी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। समिति की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इसके साथ ही बंगाली दुर्गाबाड़ी समिति की इकाई फ्रेंड्स यूनियन ड्रामाटिक क्लब की ओर से वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।

    प्रसाद का किया गया वितरण

    विमोचन के उपरांत शाखा द्वारा रीना सेन को विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अध्यक्ष पापिया सान्याल, डा. सुब्रतो सेन, नबेन्दु राय चौधरी, रिंकू नियोगी, अभिनव दत्ता और अजय मुखर्जी भी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर घंटाघर स्थित मुकुंदी देवी धर्मशाला में प्राण प्रतिष्ठा कर हवन पूजन और देवी उपासना की प्रसाद वितरण किया गया।

    सात नदियों के जल से होगा मां का स्नान

    सदर दुर्गाबाड़ी में रविवार को सप्तमी पूजन पर सुबह सबसे पहले मां दुर्गा का सात नदियों के जल से स्नान करवाया जाएगा। इसके बाद पुष्पांजलि देकर भक्त दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। अंत में मां दुर्गा को खिचड़ी और खीर का भोग लगाया जाएगा।